Nissan Magnite AMT और Kuro Edition को भारत में पेश किया गया है और कंपनी जल्द ही इनकी कीमत को लेकर भी खुलासा करने वाली है । Nissan Magnite AMT की कीमत 12 अक्टूबर को और Kuro Edition की कीमत 7 अक्टूबर को घोषित की जाने वाली है । तो आइए जानते है की इन दोनो एसयूवी में कौन कौन से फीचर्स दिए गए है ।
Nissan Magnite AMT
निसान द्वारा यह बताया गया है की Nissan Magnite आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ऑफिशियल कार होने वाली है और इसके Kuro Edition को इसी साझेदारी के तहत बनाया गया है । अभी तक Nissan Magnite में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ CVT वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती थी । लेकिन अब निसान ने AMT gearbox के साथ नई Nissan Magnite AMT को पेश के दिया है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाला एक नॉन टर्बो मॉडल है । इस AMT वैरिएंट में 1.0-litre पेट्रोल इंजन दिया गया है ।
Nisaan Magnite में AMT gearbox सभी रेंज के मॉडल जैसे XE, XL, XV और XV Premium में उपलब्ध होने वाला है ।
Nissan Magnite Kuro Edition
Nissan Magnite Kuro Edition एक Black एडिशन है और इसके Exterior में भी पूरी तरह से ब्लैक फिनिश दिया गया है । निसान मैग्नाइट का कुरो एडिशन XV Trim पर आधारित है जिसमे सभी हाई स्पेक्फिकेशन वाले फीचर्स मिलते है । इसके XV वैरिएंट में 360-degree camera, वायरलेस चार्जर, क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी हैडलैंप और एलॉय व्हील जैसे कई आकर्षक फीचर्स शामिल हैं ।
निसान मैग्नाइट Kuro Edition में 72hp, 96Nm पावर के साथ आने वाला 1.0-litre पेट्रोल इंजन का विकल्प उपलब्ध है, इसके अलावा 100hp, 160nm 1.0-litre पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मौजूद है । यह एडिशन इस महीने में लॉन्च हो सकता है ।