Tata Harrier Facelift 2023 एसयूवी की बुकिंग आधिकारिक तौर पर 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है, लेकिन इसकी Unofficial Booking शुरू हो चुकी है । हाल ही में टाटा की इस नई एसयूवी का Teaser भी जारी किया जा चुका है । टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के इस टीजर में नई टाटा हैरियर के स्प्लिट हैडलाइट और एलईडी डीआरएल स्ट्रिप सेटअप की झलक देखने को मिलती है ।
टाटा की एसयूवी TATA Harrier बाजार में काफी लोकप्रिय है, लेकिन काफी समय से इस एसयूवी में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है । लेकिन इस बार TATA Harrier Facelift 2023 के साथ आपको एक बिल्कुल अलग डिजाइन के साथ एसयूवी देखने को मिलेगी । टाटा ने अपनी इस नई एसयूवी का Teaser जारी किया है, जिसमे देखा जा सकता है की इस बार SUV में दमदार बोनट लाइन के साथ आकर्षक LED DRL के साथ आ रही है ।
इस बार टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में कनेक्टिंग लाइट बार डिजाइन के साथ एलईडी डीआरएल सेटअप दिया गया है, जो एसयूवी के फ्रंट लुक को पहले से ज्यादा आकर्षक बना रहा है । इसके अलावा एसयूवी के बंपर और ग्रिल के डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलेंगे ।
Drive the new wave of youthful sensation & elevated performance!
New Harrier. Bookings Open – 06.10.2023#NewHarrier #TataHarrier #BookingsOpen pic.twitter.com/5KGxy6Ms9h— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 3, 2023
Tata Harrier Facelift 2023 में आपको कई फीचर्स मिलेगे जिसमे एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया सेंटर कंसोल शामिल है । इसके अलावा हैरियर फेसलिफ्ट में Illuminated Tata Logo के साथ Two Spoke Stearing Wheel मिलेगा, जो हाल ही में नई टाटा नेक्सॉन में भी दिया गया था ।
एसयूवी की साइड प्रोफाइल में हमे कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा । टाटा हैरियर में इस बार नए एलॉय व्हील दिए गए है । टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में पहले की तरह ही 2.0 liter वाला डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो वही पावर देगा । लेकिन बार टाटा हैरियर फेसलिफ्ट एक नए पेट्रोल इंजन वैरिएंट के साथ आ सकती है जो नया टर्बोचार्ज्ड 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन हो सकता है जो 168 बीएचपी पावर और 280Nm टॉर्क दे सकता है ।
टीजर को देख कर यह कहा जा सकता है की नई Tata Harrier Facelift 2023 में काफी आकर्षक बदलाव मिलने वाले है, जो इस एसयूवी को पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाने वाले है ।