नॉइज कैंसलेशन क्या है ? – Noise Cancellation Meaning in Hindi | ANC Earbuds

Noise Cancellation यह फीचर आजकल काफी Earphones, Headphones या Headsets में देखने को मिल रहा है । आजकल काफी लोग इन Noise Cancellation Headphones का उपयोग मनोरंजन और अन्य कई कार्यों के लिए कर रहे है ।

बहुत से लोग जब नया Headphones ले रहे होते है तो उन्हें Headphones के फीचर्स में दिए गए Active Noise Cancellation या ANC का मतलब नही पता होता है । आज हम आपको यहाँ बताने वाले है कि Noise Cancellation क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते है ।

Noise cancellation meaning in hindi

Noise Cancellation क्या होता है ?

Noise cancellation टेक्नोलॉजी Headphones, Earphones और मोबाइल फोन में उपयोग होती है, जिसमे बाहरी वातावरण के अवांछित शोर को काफी मात्रा में कम किया जाता है ताकि डिवाइस में काम की आवाज बेहतर सुनी जा सके ।

इस टेक्नोलॉजी को Active Noise Control के नाम से भी जाना जाता है ।

जब भी हम Headphone पर कुछ सुन रहे होते है तो आपको कुछ मात्रा में आपके आसपास की चीजों का शोर भी सुनाई देता है ।

इसी तरह जब आप अपने मोबाइल फोन से किसी कॉल पर बात कर रहे होते है, तो कॉल पर वाले व्यक्ति को आपकी आवाज के साथ आपके आसपास का शोर भी सुनाई देता है ।

इस प्रकार के शोर को कम करने के लिए Noise Cancellation टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है । अगर आप अपने आसपास के शोर के बिना एक शांत वातावरण में अपने पसंदीदा गाने या कुछ और सुनना चाहते है तो Noise Cancellation टेक्नोलॉजी की मदद से आप यह कर सकते है ।

मोबाइल फोन या स्मार्टफोन में नॉइज़ कैंसलेशन टेक्नोलॉजी से कॉल पर सामने वाले व्यक्ति को कम शोर सुनाई देता है और कॉल पर बात कर रहे व्यक्ति की आवाज बेहतर सुनाई देती है ।

Active Noise Cancellation टेक्नोलॉजी क्या है ?

Active Noice Cancellation में एक नॉइज़ कैंसलेशन स्पीकर यानी शोर रद्द करने वाले स्पीकर के जरिए आसपास के अवांछित शोर को कम किया जाता है ।

इस टेक्नोलॉजी में एक Built-in microphone के द्वारा Ambient Noise Signal को पहचाना जाता है और इसके बाद एक Anti-noise सिग्नल बनाकर Headset को भेजा जाता है, जिसके जरिए Headphone बाहरी शोर से आने वाली आवाज को काफी मात्रा में कम कर देता है । इसके बाद उपयोगकर्ता को सुनने के लिए बिना शोर वाला संगीत या ऑडियो मिलता है ।

कुछ Headphones में बाहरी शोर को पहचानने के लिए एक से ज्यादा Microphone भी होते है ।

Best Active Noise Cancellation Earbuds

अगर आप Active Noise Cancellation टेक्नोलॉजी वाले इयरफोन या Earbuds खोज रहे है तो यहां मैं आपको कुछ लोकप्रिय ANC टेक्नोलॉजी वाले Earbuds बताने जा रहा हूं जो आपको काफी अच्छा Noice Cancellation देते है ।

OnePlus Buds Z2

JBL New Tune 130NC TWS

truke Buds PRO Hybrid Active Noise Cancelling ANC

boAt Airdopes 393ANC

Samsung Galaxy Buds Pro Intelligent ANC

Passive Noise Cancellation क्या है ?

इस Noise Cancellation में किसी इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग नही होता है, बल्कि इसमें बाहरी शोर को कम करने के लिए Headphones पर एक Foam या अन्य मटेरियल का उपयोग किया जाता है । यह कान को पूरी तरह से ढक कर अच्छी तरह से लग जाता है और बाहरी शोर को आने से रोकता है ।

Noise cancellation hindi meaning

 

इसे एक साउंड प्रूफ सिस्टम की तरह माना जा सकता है । इसी तरह in-ear इयरफोन को भी इस तरह से बनाया जाता है कि यह उपयोग करने वाले व्यक्ति के कान में अच्छी तरह से लग जाए और बाहरी शोर को कम किया जा सके ।

स्मार्टफोन में Noise Cancellation

स्मार्टफोन में माइक्रोफोन के साथ उपयोग होने वाली नॉइस कैंसलेशन टेक्नोलॉजी Voice Call के समय काम करती है । यह कॉल पर सामने वाले व्यक्ति को बेहतर आवाज सुनने में मदद करती है ।

आजकल कई स्मार्टफोन में आवाज रिकॉर्ड करने वाले Microphone के अलावा भी एक अतिरिक्त माइक्रोफोन दिया जाता है, जो Noise Cancellation के लिए उपयोग होता है । इस अतिरिक्त माइक्रोफोन के द्वारा बाहरी शोर को पहचाना जाता है, जो आवाज रिकॉर्ड करने वाले माइक्रोफोन में आने वाले शोर को रद्द करने के काम आता है ।

स्मार्टफोन में इस अतिरिक्त माइक्रोफोन के और भी उपयोग होते है, जैसे बाहरी शोर के हिसाब से Call Volume अपने आप कम ज्यादा करने में इसका उपयोग होता है । इसके अलावा Voice Assistant के अनुसार आवाज बेहतर करने के लिए भी इस माइक्रोफोन का उपयोग होता है ।

Affiliate Disclosurewebkhoj.com is a participant in the Amazon Services LLC Associates Program, an affiliate advertising program designed to provide a means for sites to earn advertising fees by advertising and linking to Amazon.com. We may earn a small commission for our endorsement, recommendation, testimonial, and/or link to any products or services from this website.
WebKhoj is team of a prolific blog writer who has a keen interest in keeping up with the latest updates across a range of topics. With a passion for staying on top of current trends and news, Webkhoj is constantly on the lookout for breaking stories and insights that can share with readers. Whether it's the latest developments in technology, politics, finance, or entertainment, Webkhoj brings a sharp eye and fresh perspective to every piece of article. With a commitment to providing informative, engaging, and timely content, WebKhoj has become a trusted voice in the digital world, and a go-to source for those looking to stay informed and up-to-date.
WebKhoj
Share