गेम में FPP और TPP क्या होता है ? – FPP TPP Full Form in Games

FPP और TPP यह फीचर या ऑप्शन बहुत से गेम में देखने को मिलते है । अगर आप यह जानना चाहते है कि Games में उपयोग होने वाले FPP या TPP का Full Form और मतलब क्या होता है, तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है ।

आजकल कई नए नए गेम उपलब्ध है जिन्हें काफी लोग खेलना पसंद करते है । आज के समय स्मार्टफोन, कंप्यूटर और गेमिंग कंसोल जैसे डिवाइस पर काफी बेहतर ग्राफिक्स के साथ गेम खेले जा सकते है ।

अब पहले के सामान्य Game की जगह पर कई नए आधुनिक गेम आ चुके है, इनमें कई सारे ऑप्शन मिलते है, जिसके साथ Gaming काफी मजेदार हो जाती है । आजकल काफी सारे FPS Game या Battle Royal Games को FPP और TPP इन दो तरह के मोड में खेला जा सकता है । आइए जानते है कि गेम में दिए जाने वाले FPP और TPP मोड क्या है ।

गेम में FPP का फुल फॉर्म क्या होता है ? – FPP Full Form in Game

First Person Perspective

Games में दिए जाने वाले FPP का फुल फॉर्म First Person Perspective होता है ।

Fpp full form in gaming

FPP का मतलब क्या होता है ? – FPP Meaning in Games

अगर कोई गेम FPP मोड में खेला जा है तो प्लेयर को इसमें केवल सामने का नजारा दिखता है, जो की गेम के Character की नजर के अनुसार दिखाई देता है । FPP Mode में गेम खेलने वाले प्लेयर को अपना Character दिखाई नही देता है, केवल Character के हाथ या हाथ मे पकड़ी हुई चीज ही दिखाई देती है । इसमें प्लेयर को काफी हद तक वास्तविकता की तरह अनुभव मिलता है ।

गेम में TPP का फुल फॉर्म क्या होता है ? – TPP Full Form in Game

Third Person Perspective

TPP का फुल फॉर्म Third Person Perspective होता है ।

Tpp full form in gaming

TPP का मतलब क्या होता है ? –TPP Meaning in Games

गेम में TPP मोड FPP मोड से बहुत अलग होता है । इसमें गेम खेलने वाले प्लेयर को गेम स्क्रीन पर अपना Character भी दिखता है । इसमें Character के पीछे की नजर के अनुसार दृश्य दिखाई देता है, जो इस तरह दिखता है जैसे Character के पीछे कैमरे हो । इससे प्लेयर गेम में अपने Character की गतिविधियों को देख सकता है ।

बहुत से लोगों को TPP Mode में गेम खेलना ज्यादा पसंद होता है और खासकर स्मार्टफोन में TPP मोड में गेम खेलना काफी लोकप्रिय है । हालांकि बहुत से गेम ऐसे होते है जिनमे केवल FPP Mode यानी First Person Perspective मोड ही उपलब्ध होता है ।

WebKhoj is team of a prolific blog writer who has a keen interest in keeping up with the latest updates across a range of topics. With a passion for staying on top of current trends and news, Webkhoj is constantly on the lookout for breaking stories and insights that can share with readers. Whether it's the latest developments in technology, politics, finance, or entertainment, Webkhoj brings a sharp eye and fresh perspective to every piece of article. With a commitment to providing informative, engaging, and timely content, WebKhoj has become a trusted voice in the digital world, and a go-to source for those looking to stay informed and up-to-date.
WebKhoj