TATA के शेयर कैसे खरीदे ? TATA Share 2023

TATA के शेयर कैसे खरीदे इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में आपको यहां जानकारी मिलने वाली है । अगर आप भारत में टाटा ग्रुप के Tata Motors, TCS, Tata Steel, Tata Power जैसी कई कंपनियों के शेयर खरीदना चाहते है तो यह आर्टिकल पूरा पढ़िए । आप NSE और BSE पर अलग अलग Market Cap वाली टाटा कंपनी के शेयर खरीद सकते है । तो आइए शुरुआत से जानते है की टाटा के शेयर कैसे खरीदे ।

Tata के Share खरीदने के लिए डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट

भारत में Tata के Share खरीदने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए और एक ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए । अगर आप शेयर मार्केट में टाटा के शेयर या कोई भी शेयर खरीदते है, तो एक Demat Account इलेक्ट्रॉनिक रूप में किसी शेयर की होल्डिंग और ट्रेडिंग के लिए जरूरी होता है । इसके अलावा टाटा के शेयर खरीदने और बेचने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट भी होना चाहिए ।

आप किसी Stock Broker या Brokerage Firm के साथ अपने लिए डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा सकते है । आजकल डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ऑनलाइन खुल जाते है । इसके लिए आप एक पंजीकृत स्टॉक ब्रोकर के प्लेटफॉर्म पर अपना ऑनलाइन अकाउंट बना सकते है, जहां आपको डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की सुविधा एक प्लेटफॉर्म पर दी जाती है । आप भारत में उपलब्ध लोकप्रिय Upstox, Zerodha, Angel One, 5Paisa, HDFC Securities जैसे कई स्टॉक ब्रोकर में किसी भी ब्रोकर के प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट खोल सकते है ।

Tata के Share कैसे खरीदे ?

  1. जब आप अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा लेते है, तो इसके बाद आपको अपने अकाउंट में Funds ट्रांसफर करना होगा, ताकि आप इस फंड से शेयर खरीदने की शुरुआत कर सके ।

  2. इसके बाद आपको अपने ट्रेडिंग कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या मोबाइल ऐप पर Tata के Share को सर्च करना होगा ।

  3. आपको कंपनी के Stock Symbol दिखेंगे, जिसे चुनकर आपको Buy Order Place करना होगा । आप इसे अपने अनुसार Price डालकर या Market Order पर खरीद सकते है ।

  4. शेयर की Quantity और Price की पुष्टि करके आपको Order Submit करना होगा । यह शेयर अगले दिन (T+1) को आपके Demet Account में क्रेडिट कर दिया जाएगा ।

  5. इसी तरह जब आप टाटा के शेयर को बेचना चाहते है तो आपको ट्रेडिंग अकाउंट के द्वारा Sell Order को Place करना होगा ।

Tata Motors Share कैसे खरीदे ?

टाटा की कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड एक ग्लोबल Automobile Manufacturer कंपनी है, जो अपनी लोकप्रिय गाडियों के लिए जानी जाती है । अगर आप Tata Motors Share खरीदना चाहते है तो आप आसान प्रक्रिया द्वारा खरीद सकते है ।

  1. आपको अपने ब्रोकर की ऐप पर जाना होगा और यहां आपको Search में जाकर Tata Motors सर्च करना होगा । आपको NSE और BSE पर TATAMOTORS स्टॉक symbol के साथ टाटा मोटर्स के शेयर दिखेंगे ।

  2. अब आपको NSE या BSE पर TATAMOTORS पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपके सामने शेयर को Buy या Sell करने की बटन दिखेगी और शेयर की कुछ जानकारी जैसे Chart, Price आदि दिखेगी ।

  3. Tata Motors Share खरीदने के लिए आपको Buy बटन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपको Share की Quantity, Price आदि डालना होगा और Intraday या Long Term चुनना होगा ।

  4. Intraday में आपको शेयर उसी दिन बेचना पड़ता है, वही Delivery या Long Term ऑप्शन में आप शेयर को अगले दिन या और अधिक समय तक के लिए Hold कर सकते है ।

  5. इसके बाद आपको Order Place करना होगा और आप सफलतापूर्वक Tata Motors Share खरीद पाएंगे ।

इसी तरह आप अन्य Tata की कंपनियों के शेयर खरीद या बेच सकते है । उम्मीद है अब आपको Tata की Share कैसे खरीदे, इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी इस आर्टिकल में मिल गई है ।

WebKhoj is team of a prolific blog writer who has a keen interest in keeping up with the latest updates across a range of topics. With a passion for staying on top of current trends and news, Webkhoj is constantly on the lookout for breaking stories and insights that can share with readers. Whether it's the latest developments in technology, politics, finance, or entertainment, Webkhoj brings a sharp eye and fresh perspective to every piece of article. With a commitment to providing informative, engaging, and timely content, WebKhoj has become a trusted voice in the digital world, and a go-to source for those looking to stay informed and up-to-date.
WebKhoj
Share