IPO kaise kharide और आईपीओ शेयर कौन खरीद सकता है, इस तरह के कई सवालों के जवाब आपको मैं इस आर्टिकल बताने जा रहा हूं । अगर आप आईपीओ खरीदना चाहते है तो आपको यहां पूरी जानकारी मिलने वाली है । शेयर मार्केट में बहुत से लोग निवेश करते है, जिसमे आमतौर पर कम्पनियों के शेयर को खरीदा बेचा जाता है । लेकिन कई लोग यहां IPO खरीदते है, जिसके आप जैसे लोगो के मन में सवाल आता है की आखिर आईपीओ क्या चीज है और आईपीओ कैसे खरीदे । तो आइए विस्तार से जानते है की IPO कैसे खरीदे जा सकते है ।
IPO क्या होता है ?
शेयर मार्केट में IPO यानी Initial Public Offer वह प्रक्रिया होती है जिसके जरिए कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर जारी करती है और लोगो को यह शेयर खरीदने के लिए ऑफर करती है । आईपीओ के आने के बाद शेयर मार्केट में कंपनी के शेयर की ट्रेडिंग शुरू हो जाती है यानी शेयर बाजार में इन शेयर की खरीदी बिक्री की शुरुआत हो जाती है । इस तरह आईपीओ के माध्यम से कोई कंपनी शेयर बाजार में आ जाती है । कंपनी इन नए शेयरों के जरिए पैसे जुटाती है जिसका इस्तेमाल विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है ।

जब किसी कंपनी द्वारा अपना IPO लाया जाता है, तो IPO खरीदने के लिए Apply करने की एक Offer Start Date और Close Date होती है । इस अवधि में आपको आईपीओ खरीदने के लिए IPO Order Placed करना होगा ।
IPO kaise kharide ? आईपीओ खरीदने की प्रक्रिया
अगर आप आईपीओ खरीदना चाहते है तो आपको इसके लिए Apply करना पड़ता है । IPO खरीदने या Apply करने की प्रक्रिया काफी सरल होती है ।
-
IPO खरीदने के लिए आपके पास एक Demat Account और Trading Account होना चाहिए, जिसमे आप शेयर खरीद कर रख सकते है या ट्रेड कर सकते है ।
-
यह अकाउंट खोलने के लिए बहुत से Discount Broker या Full Time Broker उपलब्ध है, जिनके प्लेटफॉर्म पर आप खुद अपना ऑनलाइन अकाउंट खुलवा सकते है ।
-
आईपीओ खरीदने के बाद अगर आपको IPO Allotment होता है तो शेयर आपके इसी डीमैट अकाउंट में प्राप्त होते है ।
-
इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट से ASBA सुविधा के जरिए IPO खरीदने के लिए ऑनलाइन Apply कर सकते है ।
-
इसके अलावा आप अपने स्टॉक ब्रोकर की ऐप या प्लेटफॉर्म पर जानकर IPO के लिए अप्लाई कर सकते है और UPI Mandate Accept कर प्रक्रिया पूरी कर सकते है ।
अपने Stock Broker App से IPO कैसे खरीदे ?
-
सबसे पहले आपको अपने स्टॉक ब्रोकर की ऐप में अपना अकाउंट लॉगिन कर IPO ऑप्शन में जाना होगा ।
-
इसके बाद अभी चल रहे IPO की लिस्ट में से एक आईपीओ चुनना होगा, जिसके लिए आप Apply करना चाहते है ।
-
अब आपको उस IPO की Quantity, Price Range, Dates, Issue Size जैसी बहुत सी जानकारी दिखेगी ।
-
अप्लाई पर क्लिक के बाद शेयर की Quantity, Price आदि डालना होगा और इसके अलावा आपको UPI ID डालना होगा ।
-
इसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा और अपने UPI App में Mandate को Accept करना होगा । इसके बाद आपको कुछ समय बाद अपने आवेदन की पुष्टि का मैसेज प्राप्त हो जाता है ।
IPO Listing क्या होती है ?
जब आईपीओ खरीदने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और लोगो को आईपीओ मिल जाता है, उसके बाद IPO Listing की बारी आती है । IPO Listing में निवेशकों को आईपीओ मिलने के बाद कंपनी के शेयर पहली बार बाजार में उतारे जाते है और यह शेयर मार्केट पर लिस्ट होते है ।
IPO Listing Gain क्या होता है ?
आईपीओ के बाद बाजार में शेयर लिस्ट होने पर निवेशकों को Listing Gain का भी इंतजार रहता है । अगर यह शेयर बाजार में एक बड़े हुए भाव से शुरू होता है, तो जीतने प्रतिशत ज्यादा भाव पर यह शेयर लिस्ट होता है, उसे कहा जाता है की यह निवेशकों को इतने प्रतिशत का Listing Gain मिला । यानी Listing Gain मिलने पर आईपीओ निवेशक मुनाफे में रहते है ।
हालांकि आईपीओ वाला शेयर बाजार में लिस्ट होने पर अपने आईपीओ वाले भाव से कम भाव में भी लिस्ट हो सकता है या हो सकता है निवेशकों को Listing पर मुनाफा नही मिल पाएं । इस तरह कई बार आईपीओ में निवेश को लेकर रिस्क भी होता है ।
क्या IPO खरीदने से फायदा होता है?
अगर आप किसी कंपनी का आईपीओ खरीदते है तो आपको शेयर लिस्टिंग होने पर भाव में बढ़ोत्तरी का फायदा मिल सकता है । आपके पास मौका होता है की आप अपने शेयर को बेच सकते है । आईपीओ खरीदना आपके लिए कम समय में मुनाफा या फायदा कमाने का माध्यम हो सकता है या आप लंबे समय तक शेयर के hold कर सकते है जिसमे आपका निवेश की Value बढ़ सकती है । अगर किसी कम्पनी की लंबी अवधि में आगे बढ़ने की क्षमता है, तो आपको इस कंपनी के शेयर IPO में अच्छी कीमत पर मिल सकते है ।
आईपीओ कब बेच सकते हैं?
जब आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हो जाता है, तो वह स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड होने लगता है, यानी उस शेयर की खरीदी बिक्री शुरू हो जाती है । तो अगर आपको IPO Allotment में आईपीओ मिलता है, तो आप Listing Date पर शेयर लिस्ट हो जाने के बाद अपने आईपीओ में मिले शेयर बेच सकते है ।
- UPI Now Pay Later क्या है ? बिना बैंक बैलेंस के पेमेंट कैसे करे ? - September 15, 2023
- Zerodha में IPO कैसे खरीदे ? पूरी प्रक्रिया - September 14, 2023
- WhatsApp Channel कैसे बनाए ? (नया अपडेट – Create Channel) पूरी स्टेप - September 14, 2023