Amazon Pay Balance क्या है, Amazon Pay बैलेंस को कैसे यूज़ करे, इसके फीचर्स व फायदे क्या है और इससे जुड़ी हर एक जानकारी आपको यहां पर मिलने वाली हैं । अगर आप Amazon App का उपयोग करते है तो आपने Amazon Pay सुविधा का उपयोग भी किया होगा । Amazon Pay सुविधा के जरिए आप आसानी से बिल पेमेंट, रिचार्ज और बहुत सी अन्य सुविधाओं का उपयोग कर सकते है । Amazon पर Amazon Pay Balance का भी उपयोग होता है । अगर आप यह नहीं जानते है की Amazon Pay Balance क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है तो आइए Amazon Pay Balance के बारे में शुरुआत से जानते है ।
[lwptoc]
Amazon Pay Balance क्या है ?
Amazon पर उपलब्ध Amazon Pay बैलेंस, यह Amazon Pay (India) Private Limited द्वारा बनाया गया एक डिजिटल पेमेंट या लेन-देन का एक माध्यम है, जिसके उपयोग से आप Amazon.in और इनकी अन्य सहयोगी वेबसाइटों या ऐप्स पर ऑनलाइन भुगतान या लेन-देन कर सकते हैं।
अमेज़न पे बैलेंस में दो अलग-अलग घटक शामिल होते है, जिसमे पहला ‘Money’ वाला भाग होता है और दूसरा ‘Gifts & Credits’ वाला भाग होता हैं । यह दोनों भाग मिलकर पूरा अमेज़न पे बैलेंस बनाते हैं । Money वाले सेक्शन में दिखने वाला पैसा आपके खुद के द्वारा Add किया जाने वाला Balance होता है । इसमें जाकर आप Amazon Pay Balance में पैसे Add करते हैं । वहीं Gifts & Credits वाले सेक्शन में Gift Card Balance और Cashback या Refund का अमाउंट Add होता हैं । यह अमाउंट आपको अमेज़न द्वारा ही प्रदान किया जाता है और यह आपके Amazon Pay Balance में ही जोड़ दिया जाता हैं।
Amazon Pay Balance कैसे यूज करें ?
Amazon Pay बैलेंस आप तभी यूज़ कर सकते है, जब आपके पास Amazon Account होगा। तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल मे Amazon App को Play Store या Apple Store से डाउनलोड करके Install कर ले या फिर आप कंप्यूटर में Amazon की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
1. जब आप Amazon App या वेबसाइट को ओपन करेंगे, तब सबसे पहले आपको Amazon Account क्रिएट करना होगा। इसके लिए सिंपल आपको मोबाईल नंबर या ई-मेल की जरूरत पड़ेगी और आपको एक पासवर्ड सेट करना होगा। आप अपनी इच्छानुसार पासवर्ड चुनकर उसे सेट कर सकते हैं।
2. अगर आप पहले से ही अमेज़न एकाउंट बना चुके है, तो सिंपल आपको User ID और Password से लॉग इन करना होगा।
3. Log In करने पर सबसे पहले आपको अमेजन में मेन्यू पर क्लिक करना होगा, वहां पर नीचे आपको अमेजन पे का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
4. अब आपको यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिलते है, जिसका उपयोग आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं। इसकी मदद से आप Amazon Pay वॉलेट में पैसे Add कर सकते है।
5. पहला ऑप्शन Add Money – इसके लिए Add Money पर क्लिक करे।
Amount – आपके सामने जो Next पेज ओपन होगा उसमें आप अपने हिसाब से पैसे Add कर सकते हैं।
6. आप अपने Amazon Pay बैलेंस को टॉप-अप किसी भी क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके कर सकते है, जो कार्ड किसी भी भारतीय बैंक या वित्तीय संस्था का हो सकता हैं।
7. नेट बैंकिंग और Amazon Pay UPI के जरिए भी आप ऐमज़ॉन पे बैलेंस में पैसा जोड़ सकते हैं।
8. पैसे Add करने की प्रोसेस पूरी करने पर आपका Amazon Pay Wallet में Balance Add हो जाएगा। इस Balance को अब आप के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Amazon Pay Balance से आप क्या-क्या कर सकते हैं ?
आप Amazon Pay Balance का उपयोग कई जगहों पर कर सकते हैं। इस बैलेंस से आप क्या-क्या कर सकते है, इसके बारे में यहां बताया गया है ।
- आप Amazon Pay बैलेंस से Mobile Recharge और Bill Payments के लिए कर सकते हैं।
- आप Amazon पर खरीदी करने के लिए इसका उपयोग कर सकते है ।
- आप विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म, Amazon.in की पार्टनर वेबसाइट या App पर Amazon Pay Balance का यूज़ कर सकते है ।
- इसका उपयोग आप किसी संस्था या गवर्नमेंट को दान देने (Donate) करने के रूप में कर सकते हैं।
- अमेज़न Pay बैलेंस का उपयोग पानी का बिल भरने, गैस का बिल भरने, टैक्स भरने, DTH रिचार्ज करने और इन्शुरन्स प्रीमियम आदि को भरने के लिए कर सकते हैं।
- आप इसकी मदद से नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं।
- आप रेल, फ्लाइट, बस आदि की टिकिट्स की बुकिंग भी इसकी मदद से कर सकते हैं।
- आप अमेज़न पे बैलंस की मदद से शॉपिंग और फ़ूड के लिए पेमेंट्स कर सकते हैं।
- आप इस बैलेंस की मदद से अलग-अलग कंपनियों या ब्रांड्स के वाउचर और गिफ्ट कार्ड्स भी खरीद सकते है, जिससे आप उन ब्रांड्स की खरीदी या सर्विस पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।
» Amazon पर Debit Card EMI कैसे करें ?
Amazon Pay Balance कैसे चेक करें?
अगर आप अपना Amazon Pay Balance चेक करना चाहते है तो आपको Amazon App के अंदर Amazon Pay में जाना होगा । यहां आपको सामने अपना Amazon Pay Balance दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करके आप Amazon Pay Balance में Money Add भी कर सकते है । आप अपने गिफ्ट कार्ड/वाउचर कोड को भी Amazon Pay बैलेंस में जोड़ सकते हैं ।
Refund to Amazon Pay balance meaning in Hindi
अगर आप Amazon पर खरीदी करते है और किसी कारणवश Order Cancel कर देते है तो आपके द्वारा खरीदी के भुगतान की राशि को Amazon के द्वारा Refund कर दिया जाता है । जब आप Refund का विकल्प चुनते है तो आपके सामने “Refund to Amazon Pay Balance” का एक विकल्प होता है । इसका मतलब यह होता है की अगर आप वह विकल्प चुनते है तो Refund आपको Amazon Pay Balance के रूप में मिल सकता है ।
अमेज़न पे बैलेंस पर रिफंड मनी का उपयोग कैसे करें?
अगर आप Amazon Pay Balance के रूप में Refund लेने का विकल्प चुनते है तो आपके Amazon Pay Balance में Refund की राशि जोड़ दी जाती है । आप इस अमेजन पे बैलेंस पर प्राप्त रिफंड मनी का उपयोग Amazon पर कई प्रकार के भुगतान के लिए कर सकते है, जिसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ऊपर बताई गई है ।