Android TV और Smart TV में यह है अंतर, जानिए दोनों के बारे में
Android TV और Smart TV को लेकर बहुत से लोग भ्रमित हो रहे है । आजकल बहुत से टीवी में कई प्रकार के स्मार्ट फीचर्स दिए होते है, जो टीवी उपयोग करने के अनुभव को बेहतर बनाते है ।
आमतौर पर ऐसे टीवी को स्मार्ट टीवी और एंड्राइड टीवी ही कहा जाता है । अब कई बार हम में से बहुत से लोग यह नहीं समझ पाते की Android TV और Smart TV में क्या अंतर है या क्या यह दोनो एक ही है ? आज हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे ।
पहले के समय ब्लैक एंड वाइट टीवी, कलर टीवी या CRT TV काफी चलन में थे । इन टीवी में केबल नेटवर्क, DTH, एंटीना के जरिए टीवी चैनल्स उपलब्ध होते थे या A/V पोर्ट से कुछ डिवाइस जैसे डीवीडी प्लेयर, वीडियो गेम कंसोल कनेक्ट होते थे । वही आज के समय स्मार्ट टीवी आ गए है, जिसमे कई प्रकार के मल्टीमीडिया फीचर्स आते है ।
स्मार्ट टीवी क्या होती है ?
Smart TV ऐसे टेलीविजन होते है जिनमे इंटरनेट कनेक्टिविटी के ऑप्शन उपलब्ध होते है । इसके साथ टीवी में कई प्रकार की Apps उपलब्ध होती है या इंस्टॉल भी की जा सकती है । इन एप के साथ टीवी में वीडियो स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी, मूवी, शो स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स मिलते है । कई टीवी में Netflix, Amazon Prime जैसे OTT Platform उपलब्ध होते है ।
आजकल की टीवी में स्मार्टफोन की तरह ही Apps और कई सारे फीचर्स मिलते है जो टीवी को एक Smart TV बनाते है । इन सब स्मार्ट फीचर्स से टीवी में मनोरंजन का अनुभव बेहतर बन जाता है ।
Android TV क्या होती है ?
आजकल Android TV भी काफी लोकप्रिय हो रही है । Android TV गूगल का स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म है । यह खास तौर पर टीवी के लिए बनाया गया Android का वर्शन होता है । ऐसे टीवी में गूगल की ओर से आने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम Android दिया होता है, जिसके साथ टीवी में बहुत से स्मार्ट फीचर्स मिलते है ।
Android TV में Google Play Store आता है, जिसमे टीवी के लिए बनाई गई Apps उपलब्ध होती है । इसके अलावा एंड्राइड टीवी में Google Assistant दिया जाता है, जिसमे voice command के जरिए कई प्रकार के फीचर्स का उपयोग कर सकते है ।
Smart TV और Android TV में अंतर
स्मार्ट टीवी और एंड्रॉइड टीवी में सबसे बड़ा अंतर टीवी के प्लेटफॉर्म का होता है । स्मार्ट टीवी में कई प्रकार के टीवी आते है, जिनमे ऑपरेटिंग सिस्टम अलग अलग होते है । इसके अलावा अलग अलग ब्रांड के स्मार्ट टीवी का इंटरफेस में भी अंतर होता है ।
कई ब्रांड अपने स्मार्ट टीवी में खुद का बनाया इंटरफेस देते है । इसके अलावा अपना Custom OS या ऑपरेटिंग सिस्टम और अपना Apps स्टोर दिया होता है । ऐसे टीवी में एप भी सीमित ही उपलब्ध होते है ।
Android TV भी स्मार्ट टीवी का ही प्रकार है, लेकिन इसमें गूगल का Android टीवी प्लेटफॉर्म दिया होता है । इसमें Android के साथ बहुत से फीचर्स और Google Play Store से Apps उपलब्ध होते है ।