Android TV और Smart TV को लेकर आजकल बहुत से लोग भ्रमित होते है क्योंकि उन्हें यह समझ में नहीं आता है कि आखिर स्मार्ट टीवी और एंड्रॉयड टीवी में अंतर क्या है । आधुनिक LED टीवी में आपको कई प्रकार के स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है जो टीवी उपयोग करने के अनुभव को कई ज्यादा बेहतर बना देते है । आमतौर पर इस तरह के स्मार्ट फीचर्स के साथ आने वाले TV को स्मार्ट टीवी कहा जाता है और एंड्राइड टीवी भी एक स्मार्ट TV ही है । आज हम आपको विस्तार से बताने वाले है की स्मार्ट टीवी क्या है, एंड्रॉयड टीवी क्या है और इन दोनो में क्या अंतर है ।
पहले के समय ब्लैक एंड वाइट टीवी, कलर टीवी या CRT TV काफी चलन में थे । इन टीवी में केबल नेटवर्क, DTH, एंटीना के जरिए टीवी चैनल्स उपलब्ध होते थे या A/V पोर्ट से कुछ डिवाइस जैसे डीवीडी प्लेयर, वीडियो गेम कंसोल कनेक्ट होते थे । वही आज के समय कई प्रकार के स्मार्ट टीवी आ गए है, जिसमे कई प्रकार के मल्टीमीडिया फीचर्स आते है । तो आइए Smart TV और Android TV के बारे में शुरुआत से जानते हैं ।
स्मार्ट टीवी क्या होती है ?
Smart TV ऐसे टेलीविजन होते है जिनमे इंटरनेट कनेक्टिविटी के ऑप्शन उपलब्ध होते है । इसके साथ टीवी में कई प्रकार की Apps पहले से उपलब्ध होती है या अलग से इंस्टॉल भी की जा सकती है । इन एप के साथ टीवी में वीडियो स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी, मूवी, शो स्ट्रीमिंग जैसे फीचर्स मिलते है । कई टीवी में Netflix, Amazon Prime जैसे OTT Platform उपलब्ध होते है ।
Smart TV में स्मार्टफोन की तरह ही Apps और कई सारे फीचर्स मिलते है जो किसी TV को एक Smart TV बनाते है । इन सब स्मार्ट फीचर्स से TV में मनोरंजन का अनुभव बेहतर बन जाता है ।
Android TV क्या होती है ?
आजकल Android TV भी काफी लोकप्रिय हो रही है । Android TV गूगल का स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म है । यह खास तौर पर टीवी के लिए बनाया गया Android का वर्शन होता है । ऐसे टीवी में गूगल की ओर से आने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम Android दिया होता है, जिसके साथ टीवी में बहुत से स्मार्ट फीचर्स मिलते है ।
Android TV में Google Play Store आता है, जिसमे टीवी के लिए बनाई गई Apps उपलब्ध होती है । इसके अलावा एंड्राइड टीवी में Google Assistant दिया जाता है, जिसमे voice command के जरिए कई प्रकार के फीचर्स का उपयोग कर सकते है ।
Smart TV और Android TV में अंतर
स्मार्ट टीवी और एंड्रॉइड टीवी में सबसे बड़ा अंतर TV के प्लेटफॉर्म का होता है । स्मार्ट टीवी में कई अलग अलग प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले टेलीविजन शामिल है और एंड्रॉयड टीवी भी स्मार्ट टीवी की श्रेणी में ही आता है ।
अलग अलग ब्रांड के स्मार्ट टीवी का इंटरफेस अलग हो सकता है । कई ब्रांड अपने स्मार्ट टीवी में खुद का बनाया इंटरफेस देते है । इसके अलावा अपना Custom OS या ऑपरेटिंग सिस्टम और अपना Apps स्टोर दिया होता है । ऐसे टीवी में एप भी सीमित ही उपलब्ध होते है ।
Android TV भी स्मार्ट टीवी का ही प्रकार है, लेकिन इसमें गूगल का Android TV प्लेटफॉर्म दिया होता है । इसमें Android के साथ बहुत से फीचर्स और Google Play Store के जरिए Apps उपलब्ध होते है ।
लोकप्रिय स्मार्ट टीवी और एंड्रॉयड टीवी
अब हम कुछ लोकप्रिय स्मार्ट टीवी और एंड्रॉयड टीवी के बारे में जानते है । अगर आप एक नया स्मार्ट टीवी या एंड्रॉयड टीवी खरीदने जा रहे है तो यहां कुछ चुनिंदा टीवी के बारे में बताया गया है ।
Redmi Android 11 Series Smart LED TVअगर आप एक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्ट टीवी लेने के बारे में विचार कर रहे है तो Redmi Smart TV आपके लिए काफी अच्छे विकल्प है । यह एंड्रॉयड टीवी आपको 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच आदि आकार में मिल जाएंगे । यह टीवी लेटेस्ट एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते है और इसमें काफी आकर्षक फीचर्स भी दिए गए है । |
OnePlus Y Series LED Smart Android TVएंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले टीवी में OnePlus TV की यह सीरीज भी काफी लोकप्रिय है । OnePlus Y सीरीज के टेलीविजन में आपको Y1 और Y1S सीरीज के टीवी मिलते है जो 32 इंच और 43 इंच के आकार में दिए गए है । इस सीरीज के टीवी आपको काफी अच्छे प्रोसेसर और आकर्षक डिजाइन के साथ मिलते है । |
Mi 5A Series Smart Android LED TVएंड्रॉयड टीवी में Mi 5A Series भी काफी अच्छे विकल्प है इनमे काफी आकर्षक फीचर्स मिलते है । इस सीरीज के टीवी काफी प्रीमियम डिजाइन के साथ आते है और साथ ही इनमे लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है । टीवी में अच्छे प्रोसेसर और रैम के साथ आपको बेहतर अनुभव मिलता है । |
Samsung Wondertainment Series LED Smart TVइस सीरीज के स्मार्ट टीवी Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते है जिसमे आपको कई स्मार्ट फीचर्स मिलते है । Samsung के इन टीवी में आपको कई एप पहले से इंस्टॉल मिलते है और अलग से एप डाउनलोड भी किए जा सकते है । आपको सभी प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म के एप इस टीवी में मिल जाते है । टीवी के रिमोट में भी आपको कई प्रकार के फंक्शन मिलते है । |
Affiliate Disclosure: webkhoj.com is a participant in the Amazon Services LLC Associates Program, an affiliate advertising program designed to provide a means for sites to earn advertising fees by advertising and linking to Amazon.com. We may earn a small commission for our endorsement, recommendation, testimonial, and/or link to any products or services from this website. |
- Jobs That AI Can’t Replace in 2023: The Future of Work - May 29, 2023
- पहली किस्त आने से पहले ऐसे करे लाडली बहना योजना डीबीटी चेक - May 28, 2023
- अभी करे अपनी लाडली बहना योजना पावती डाउनलोड, ये रहा आसान तरीका - May 28, 2023