Password Manager क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है, इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से समझेंगे । आजकल बहुत से लोग इंटरनेट पर विभिन्न प्रकार की वेबसाइट, एप्लीकेशन और ऑनलाइन सर्विस का उपयोग करते है । ज्यादातर वेबसाइट या एप पर मिलने वाली सुविधाओं का उपयोग करने के लिए एक अकाउंट या User ID बनाई जाती है और इसके साथ एक Password भी रखा जाता है । किसी भी इंटरनेट उपयोगकर्ता के लिए अपने अलग अलग पासवर्ड को सुरक्षित रखना काफी महत्वपूर्ण होता है । इसी के चलते Password Manager काफी लोकप्रिय है और बहुत से लोग पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करते है । अगर आप विस्तारपूर्वक जानना चाहते है की पासवर्ड मैनेजर क्या होता है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है, तो आइए पासवर्ड मैनेजर के बारे में शुरुआत से जानते है ।
पासवर्ड मैनेजर का मतलब क्या है ? Password Manager Meaning in Hindi
पासवर्ड मैनेजर एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन या हार्डवेयर डिवाइस होता है, जो किसी यूजर के कई सारे अलग अलग पासवर्ड को संभाल कर रखता है । पासवर्ड मैनेजर में रखे गए सभी पासवर्ड Encrypted होते है और इन पासवर्ड का उपयोग करने के लिए यूजर को एक Master Password बनाना होता है ।
Password Manager के साथ आपको अपने अलग अलग पासवर्ड को याद नही रखना पड़ता । आपको केवल एक मास्टर पासवर्ड को याद रखना होता है जिसके बाद आप पासवर्ड मैनेजर से सभी अन्य पासवर्ड का उपयोग कर सकते है । कई लोग अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफार्म, वेबसाइट या ऐप पर आईडी बनाते है और नए नए पासवर्ड बनाते जाते है । ऐसे में इन पासवर्ड को याद रखना एक कठिन काम हो जाता है ।
जब लोग काफी दिनों के बाद किसी प्लेटफॉर्म का उपयोग करना चाहते है तो वे अक्सर आईडी पासवर्ड भूल जाते है । उन्हें याद नही आता की आईडी या अकाउंट बनाते समय उन्होंने क्या पासवर्ड रखा था । पासवर्ड को याद रखने के इस काम को आसान बनाने के लिए Password Manager काफी उपयोगी होते है । पासवर्ड मैनेजर का इंटरफेस काफी आसान होता है ।
पासवर्ड मैनेजर क्या करते हैं?
पासवर्ड मैनेजर आपके लिए सभी वेबसाइट या प्लेटफार्म की लॉगिन जानकारी जैसे आईडी और पासवर्ड को संभाल कर रखते है और वापस लॉगिन करने में मदद करते है ।
बहुत से लोग अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या वेबसाइट पर एक ही पासवर्ड का बार बार उपयोग करते है, जो की एक गंभीर समस्या बन सकती है । आज के समय आईडी पासवर्ड लीक के कई मामले सामने आते रहते है । ऐसे में अगर आपका आईडी पासवर्ड लीक हो जाता है और गलती से यह किसी के हाथ लगता है, तो इसे यह अन्य साइट के अकाउंट तक पहुचने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है ।
इस तरह की समस्या एक आसान, कमजोर और बार बार उपयोग किए गए पासवर्ड के कारण होती है । इससे बचने के लिए हमेशा एक मजबूत और हटके पासवर्ड रखना चाहिए और अलग अलग प्लेटफॉर्म के लिए अलग पासवर्ड बनाना चाहिए ।
क्या पासवर्ड मैनेजर रखना एक अच्छा विचार है?
जी हां । पासवर्ड मैनेजर रखना एक अच्छा विचार है क्योंकि इससे आप अपने अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के पासवर्ड को एक ही जगह पर सुरक्षित रख सकते है । आप जरूरत पड़ने पर पासवर्ड का उपयोग कर सकते है ।
पासवर्ड मैनेजर यूजर को एक मजबूत पासवर्ड बनाने में मदद भी करता है, यह एक Randomly Generated Password बना सकता है, जिसे किसी वेबसाइट पर उपयोग कर सकते है । Password Manager के उपयोग से लोगों के समय की बचत होती है और किसी ऑनलाइन अकाउंट बनाने के समय पासवर्ड रखने में आसानी होती है ।
- Jobs That AI Can’t Replace in 2023: The Future of Work - May 29, 2023
- पहली किस्त आने से पहले ऐसे करे लाडली बहना योजना डीबीटी चेक - May 28, 2023
- अभी करे अपनी लाडली बहना योजना पावती डाउनलोड, ये रहा आसान तरीका - May 28, 2023