Freecharge Pay Later लोकप्रिय पेमेंट एप फ्रीचार्ज की एक सुविधा है । यह फ्रीचार्ज एप द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाती है । अगर आप यह विस्तारपूर्वक जानना चाहते है की फ्रीचार्ज पे लेटर क्या है तो यहां मैं आपको इसकी पूरी जानकारी, Eligibility और Freecharge Pay Later Charges के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं ।
आजकल Buy Now Pay Later सुविधा कई सारे प्लेटफॉर्म पर अपने ग्राहकों के लिए पेश की जा रही है और यह काफी लोकप्रिय भी हो रही है । अगर आप Freecharge App का उपयोग करते है तो अब Freecharge द्वारा भी अपने प्लेटफॉर्म पर एक नई सुविधा Freecharge pay later दी जा रही है । तो आइए जानते है कि Freecharge Pay later क्या है, इसके क्या फायदे है और इसे कैसे Activate करते है ।
[lwptoc]
Freecharge Pay Later क्या है ?
यह फ्रीचार्ज की ओर से आने वाली एक Credit सुविधा है, जिसके अंतर्गत ग्राहकों को अभी खरीदी कर बाद में भुगतान करने की सुविधा मिलती है । Freecharge की ओर से अपने प्लेटफॉर्म पर इस Pay Later Service की शुरुआत कर दी गई है और Freecharge Pay Later सुविधा के जरिए ग्राहक Rs. 10,000 तक की मासिक Credit सुविधा प्राप्त कर सकते है । फ्रीचार्ज एप पर credit की यह सुविधा Axis Bank द्वारा संचालित है ।
Freecharge Pay Later की मदद से आप अपने कई प्रकार के छोटे खर्चों का नियंत्रण अपने हाथो में ले सकते है, जिसमे आप अपने रिचार्ज, बिल पेमेंट से लेकर किसी स्टोर में पेमेंट करने या खरीदी करने के लिए इस सुविधा का उपयोग कर सकते है ।
इस सुविधा की मदद से विभिन्न प्रकार की खरीदी के लिए भुगतान किया जा सकता है । इस सुविधा के जरिए आप बहुत से Stores पर खरीदी कर सकते है । इसके अलावा कई ऑनलाइन सुविधाओं के भुगतान के लिए आप इसे उपयोग में ला सकते है ।
Freecharge Pay Later Charges
अब मैं आपको Freecharge Pay Later Charges के बारे में बताने जा रहा हूं । तो यहां सबसे पहले इसमे Zero Processing Fees शामिल है, यानी आपको Freecharge Pay Later सुविधा को Activate करने के लिए कोई Processing fee नही देना होगा ।
फ्रीचार्ज पे लेटर चार्जेस प्रकार | लागू चार्ज |
प्रोसेसिंग फीस | कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं |
इंटरेस्ट | इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट (एक्सिस बैंक द्वारा लागू, कैशबैक में वापस) |
लेट पेमेंट फीस | 10 रूपए प्रतिदिन |
इसके अलावा Freecharge Pay Later के Features में Interest-free सुविधा भी शामिल है, जिसमे Interest आपको वापस Freecharge Cashback के रूप में प्राप्त हो जाता है और इसका उपयोग अन्य बिल भुगतान के लिए किया जा सकता है ।
Freecharge Pay Later के फायदे
अगर आप Freecharge Pay Later का उपयोग करते है तो आपको कुछ फायदे मिलते है, जो इस प्रकार है ।
Freecharge Pay Later Balance का उपयोग 25,000+ Stores पर भुगतान करने के लिए उपयोग किया जा सकता है, यानी आपको कपड़े, सब्जियां, दवाई आदि खरीदने के लिए तुरंत भुगतान हो जाता है । इसमे विभिन्न Stores के साथ ही अलग अलग Online सामान खरीदने के प्लेटफॉर्म पर भुगतान भी शामिल है ।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे Zomato, Swiggy, Myntra, Bigbasket, Myntra की तरह कई सारे प्लेटफॉर्म पर Freecharge Pay Later के जरिए आसानी से Payment कर सकते है ।
आप इसके जरिए Mobile, DTH Recharge कर सकते है, Electricity या कोई Utility Bill Payment का भी भुगतान कर सकते है ।
Freecharge Pay Later के लिए Apply करने पर आपका Pay Later Account बन जाता है । इस Pay Later Account में आप आसानी से अपने खर्चों पर नजर रख सकते है यानी इसमें खर्चों को Track किया जा सकता है ।
इस सुविधा के जरिए 10,000 रुपए तक का Credit प्रति महीने मिलता है, जो आपकी हर महीने की Credit Limit के अनुसार आपके अकाउंट में जोड़ दिया जाता है ।
Freecharge Pay Later के साथ आपको 30 दिनों का Credit Period मिल जाता है, यानी इस Pay Later सुविधा का Repayment 30 Days Cycle में चलता है । इस तरह आपको अलग अलग भुगतान के लिए केवल एक बिल प्राप्त होता है ।
इस Pay Later सुविधा में One-tap Payment फीचर उपलब्ध है, जिसमे आप बिना किसी OTP या PIN के भी भुगतान कर सकते है । इसमे काफी सुविधाजनक रूप से केवल एक क्लिक द्वारा खरीदी या भुगतान का अनुभव मिलता है ।
इसके अलावा समय समय पर Freecharge Pay Later के Monthly Bill का भुगतान करके अपना Credit Score बना सकते है या बेहतर कर सकते है ।
Freecharge Pay Later Activate कैसे करें ?
आप आसानी से Freecharge Pay Later Activate कर सकते है और इस सुविधा के जरिए Credit प्राप्त कर भुगतान कर सकते है ।
Freecharge Pay Later के लिए Apply करने में आपको कुछ आवश्यक जानकारी चाहिए होगी, जो इस प्रकार है –
- Personal Details
- Professional Details
- Pan Card
- Aadhar Card
इसके बाद आप कुछ आसान चरणों मे Pay Later Application पूरी कर सकते है ।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Freecharge App खोले और इसमे Home पर जाएं ।
यहाँ से FreeCharge पर जाए –
2. यहाँ आपको ऊपर की ओर Pay Later के आगे Get Now का विकल्प दिखेगा, या इसके अलावा नीचे जाने पर भी Pay Later Apply का विकल्प मिल जाएगा ।
3. अब Pay Later पर जाने के बाद आपके सामने Freecharge Pay Later के बारे में कुछ जानकारी दिखाई जाएगी और इसके नीचे Get Started का विकल्प मिलेगा ।
4. Get Started पर जाने के बाद आपको अपना Pan Card Number डालना होगा और Continue पर टैप करना होगा ।
5. इसके बाद आपको अगले पेज पर अपनी कुछ सामान्य जानकारी भरना होगा और Continue पर जाना होगा ।
6. अब अगले पेज पर आपमो अपनी Professional Details डालना होगा, जिसमे आपको Occupation Type, Source of Income, Monthly Income जैसी जानकारी डालना होगा और Terms and Conditions को टिक कर Submit बटन पर जाना होगा ।
7. इसके बाद आपको KYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए KYC Information भरना होगा, जिसमे आपको अपना Aadhar Number या Virtual ID डालना होगा और I Agree वाले बॉक्स पर टिक कर Continue पर जाना होगा ।
8. अब Continue पर टैप करने के बाद आपके Aadhar Card से जुड़े Mobile Number पर एक OTP जाएगा, जिसे आपको इस पेज पर डालना होगा और Confirm करना होगा ।
9. इसके बाद अगले पर आपको अपने द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी दिखेंगी और यहाँ आपको Proceed पर जाकर आगे बढ़ना होगा ।
10. अब आपके द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी को Verify किया जाएगा, जिसमे कुछ देर लगती है । इसके बाद आपको अपनी Freecharge Pay Later Limit मिल जाएगी और आप इसके जरिए कही भी खरीदी या Payment कर पाएंगे ।
Freecharge Pay Later से जुड़े सामान्यतः पूछे जाने वाले सवाल | FAQ
अब मैं आपको फ्रीचार्ज पे लेटर से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दे रहा हूं जो बहुत से लोग सामान्यतः पूछते है । तो लोगो का सबसे पहला सवाल है कि
फ्रीचार्ज में बाद में भुगतान क्या होता है?
यहां Freecharge Pay Later यानी फ्रीचार्ज में बाद में भुगतान की सुविधा का सीधा मतलब यह हैं की आप अभी खर्च कीजिए और आप जो भी खर्च करेगे उसका पेमेंट बाद में कीजिए । जैसे फ्रीचार्ज पे लेटर से आप अभी अपना कोई रिचार्ज कीजिए या Bill भर दीजिए और बाद में इसके पैसे दीजिए । इसी तरह फ्रीचार्ज पर बाद में भुगतान की यह सुविधा DTH Recharge करने, LPG Bill भरने, Groceries खरीदने, Food Delivery और दैनिक जरूरतों का सामान खरीदने जैसे कई जगहों पर काम में आती है ।
फ्रीचार्ज से लोन कैसे ले?
आप फ्रीचार्ज पे लेटर सुविधा को अपने छोटे खर्चों को पूरा करने के लिए किसी लोन के रूप में उपयोग कर सकते है, क्योंकि यहां आपके जरूरत की कई चीजों के लिए आसानी से पेमेंट किया जा सकता है । इसके अलावा Freecharge App में Loan & Invest के विकल्प में जाने पर Personal Loan का भी विकल्प दिया गया है जिसमे आपको 60,000 रूपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है । हालांकि इस फ्रीचार्ज पर्सनल लोन के लिए आपकी Eligibility आपके क्रेडिट स्कोर, सैलरी जैसे कई घटकों पर निर्भर होती है ।
क्या फ्रीचार्ज पे लेटर चार्जेबल है?
फ्रीचार्ज पे लेटर चार्जबेल है या नही, मैं आपको इसकी पूरी जानकारी देता हूं । सबसे पहले Freecharge Pay Later पर आपसे कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है ।
इसके अलावा Freecharge Pay Later सुविधा में Axis Bank आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली Amount पर Interest लगाता है और यह इंटरेस्ट Total Due Amount में जुड़कर आता है । हालांकि जब आप Freecharge Pay Later का Repayment कर बिल भर देते है तो आपके Freecharge Wallet में Interest के बराबर amount वापस Cashback के रूप में क्रेडिट कर दी जाती है । इस तरह कुल मिलाकर फ्रीचार्ज पे लेटर पर आपको एक Interest Free Credit मिलता है ।
Freecharge Pay Later Eligibility क्या है ?
इस Pay Later सुविधा की Eligibility की बात करे तो इस समय यह सुविधा Freecharge के द्वारा चुनिंदा ग्राहकों को दी जा रही है । अगर आपके Freecharge Account में इसे Apply करने का विकल्प उपलब्ध है, यानी आप Pay Later सुविधा के लिए Eligible है, तो आप आसानी से इसमे Apply करके यह सुविधा प्राप्त कर सकते है ।
इसके अलावा जब आप Freecharge Pay Later के लिए Eligible हो जाते है, तो आपको Freecharge द्वारा इसके बारे में सूचित कर दिया जाता है । हालांकि अगर आप इस सुविधा के लिए Eligible होने के अवसर बढ़ाना चाहते है, तो आप निरन्तर या नियमित रूप Freecharge पर Transaction कर सकते है ।
Freecharge Pay Later Offer की जानकारी
इस सुविधा को शुरू करने पर Freecharge द्वारा कुछ Offer भी दिए जा रहे है । इस समय एक Freecharge Pay Later Offer दिया जा रहा है, जिसमे इस Pay Later सुविधा को Activate करने के बाद 1st Transaction पूरा करने पर Rs.200 Cashback दिया जा रहा है । हालांकि इस समय चल रहे Offer के बारे में आपको Freecharge App के अंदर ही जानकारी मिल सकती है, क्योकि समय समय पर ऑफर में बदलाव हो सकता है या नए ऑफर भी दिए जा सकते है ।