Kotak Dream Different Credit Card एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है, जो आपको काफी आसानी से मिल सकता है । आज हम Kotak #DreamDifferent Credit Card की Eligibility, Charges, Limit, Rewards Points, Minimum Fixed Deposit आदि के बारे में जानकारी देने वाले है, साथ ही इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे Apply करते है, इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलने वाली है ।
क्रेडिट कार्ड विभिन्न बैंको या वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी किया जाने वाला एक प्लास्टिक या मेटल का कार्ड है, जो किसी खरीदी के भुगतान करने के लिए Pre Approved Limit से पैसे उधार लेने की सुविधा देता है । Credit Card Limit, कार्ड जारी करने वाली कंपनी, बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा आपके Credit Score और Credit History के आधार पर तय की जाती हैं।
यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो आप इसकी मदद से अपने जरूरत की चीजों को आसानी से खरीद सकते है और EMI के जरिये भुगतान भी कर सकते हैं । लेकिन कई बार बहुत से लोगों को आसानी से Credit Card नही मिल पाता है । क्रेडिट कार्ड नही मिलने के पीछे कई सारे कारण हो सकते है, लेकिन आमतौर पर कई लोगो के पास Income Documents उपलब्ध नही होते है और कई लोगों का Credit Score काफी कम होता है । ऐसी स्थिति में Eligible नही होने के कारण Banks लोगों को क्रेडिट कार्ड नही जारी करते है । लेकिन ऐसे लोगों को भी Kotak Dream Different Credit Card काफी आसानी से मिल सकता है । तो आइए अब कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड के बारें में विस्तार से जानते है ।
[lwptoc]
Kotak Dream Different Credit Card क्या है ?
यह एक Lifetime Free Credit Card है, जो Kotak द्वारा जारी किया जारी किया जाता है । इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर किसी भी प्रकार की खरीदी या सुविधा के लिए भुगतान किया जा सकता है । इस कार्ड पर Interest Free Cash Withdrawals और सभी खरीदी पर Rewards जैसे फायदे मिलते है ।
यह क्रेडिट कार्ड आपको Fixed Deposit अकाउंट बनाने पर प्राप्त हो सकता है और Fixed Deposit राशि का 90% तक इस कार्ड की Credit Limit के रूप में मिल सकता है । इस प्रकार के कार्ड को FD Credit Card के नाम से भी जाना जाता है ।
Kotak Dream Different Credit Card की विशेषताएं
इस क्रेडिट कार्ड की कई विशेषताएं (Features) और फायदे या Benefits है, जो इसे एक बेहतर क्रेडिट कार्ड बनाते है ।
- कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड एक Lifetime Free Credit Card है, जिसे आप No Joining Fees के साथ यानी बिना किसी जॉइन शुल्क के प्राप्त कर सकते है ।
- इस कार्ड की कोई Annual Fees भी नही लगती है ।
- इस कार्ड के साथ आपको अपने Fixed Deposit Amount का 90% तक Credit Limit के रूप में प्राप्त होता है ।
- कार्ड से खर्च पर Rewards Points प्राप्त होते है ।
- इस कार्ड से Interest Free Cash Withdrawal की सुविधा मिलती है, जिसमे 48 दिनों तक की अवधि मिलती है ।
- Add-on Card की सुविधा उपलब्ध है और इसमे भी सारे फायदे मिलते है ।
- 811 #DreamDifferent Shield के साथ धोखाधड़ी गतिविधियों से Cover मिलता है ।
- इस कार्ड के साथ Balance Transfer की सुविधा भी उपलब्ध है ।
- Fuel and Railway Surcharge waiver का फायदा मिलता है ।
- इस कार्ड के साथ Activation Offer भी दिया जाता है, जिसमे Rewards Points प्राप्त हो सकते है ।
Kotak Dream Different Credit Card Eligibility
इस Credit Card को Apply करने के लिए कुछ Eligibility Criteria देखा जाता है, जिसमे यह शामिल है –
- भारतीय नागरिक होने चाहिए ।
- न्यूनतम Rs. 10,000 का Term Deposit या Fixed Deposit आवश्यक है ।
- केवल Individual TD स्वीकृत होती है ।
- Primary Card के लिए उम्र 18 वर्ष से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
- Add-on Card के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र होनी चाहिए ।
- NRI ग्राहक केवल ऑफलाइन प्रक्रिया से Apply कर सकते है ।
Kotak Dream Different Credit Card Limit
कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट की बात करे, तो इस कार्ड में आपको अपने Fixed Deposit की 90% तक क्रेडिट लिमिट प्राप्त हो सकती है, यानी आपने बैंक में जितनी राशि का Fixed Deposit किया है, उसकी 90% राशि तक आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिमिट के रूप में मिल जाती है ।
Kotak Dream Different Credit Card Charges
तो अब हम कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड के शुल्क (Charges) के बारे में जानते है । अगर आप इस Credit Card का उपयोग करना चाहते है तो इसके Charges के बारे में जानना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है ।
Kotak Dream Different Credit Card में लागू होने वाले सभी Charges की बात करे, तो इसमे किसी भी प्रकार का Joining Charge नही लगता है । यानी अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए Apply करते है और जब आपको यह क्रेडिट प्राप्त हो जाता है, तो आपको इसके लिए कोई शुक्ल नही देना पड़ता है ।
इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के लिए कोई Annual Fee नही देना पड़ता है, यानी साल के आखिरी में इसका कोई Maintenance Charge नही देना पड़ता है । इस तरह यह क्रेडिट कार्ड एक Lifetime Free Credit Card की श्रेणी में आ जाता है ।
इस Credit Card से Interest Free Cash Withdrawal किया जा सकता है । Cash Withdrawal Charges की बात करे तो इसमे प्रति Rs.10,000 के Withdrawal पर Rs.300 का शुल्क Processing Fee के रूप में देना पड़ता है । इसके अलावा 48 दिनों तक No Interest के साथ Cash Advance लिया जा सकता है ।
इसके अलावा इस Credit Card का Balance Transfer करने के लिए Processing Fee प्रति Rs.10,000 पर Rs.359 देना होता है ।
Kotak Dream Different Credit Card Rewards Points
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके कोई खर्च करते है, तो इसके लिए Rewards Points भी दिए जाते है । आप Kotak Dream Different Card से खरीदी कर रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते है ।
- इस कार्ड के जरिए Online खरीदी या खर्च करने की स्थिति में हर 100 रुपए की खरीदी पर 2 Reward Points प्राप्त होते है ।
- इसके अलावा अन्य खर्चे करने पर 100 रुपए की खरीदी पर 1 Reward Points मिलता है ।
Kotak Dream Different Credit Card Apply
अगर आप Kotak Dream Different Credit Card के लिए आप आसानी से Apply कर सकते है । ऑनलाइन तरीके से यह Credit Card Apply करने की प्रक्रिया इस प्रकार है ।
- आपको अपने Kotak Mahindra Bank की Netbanking में Login करना होगा ।
- इसके बाद Cards ऑप्शन में जाकर Credit Card ऑप्शन चुनना है, जहाँ से आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ।
- इसके अलावा आप Kotak Mobile Banking App में Login कर सकते है ।
- इसमे आपको नीचे दिए Apply Now टैब पर जाना होगा
- अब आपके सामने कुछ विकल्प दिखेंगे, जिसमे से आपको Credit Card विकल्प चुनना होगा ।
- यहाँ आपको इस क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं और 3 आसान चरणों मे इस क्रेडिट कार्ड के लिए Apply करने के बारे में जानकारी दिखेंगी ।
- इसके बाद आपको नीचे जाने पर Get it Now बटन मिलेगा, जिसपर आपको जाना होगा ।
- अब आपको अपने Credit Card की Limit तय कर Confirm पर टैप करना होगा ।
- अगले पेज पर आपको एक Fixed Deposit Account (FD Account) बनाना होगा, जहाँ आपको FD Amount, Time Period, Maturity Instructions आदि चुनना होता है ।
- इस चरण के बाद आपको क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए Delivery Address चुनना होगा ।
- सभी चरणों को पूरा करने और Terms and Conditions के बॉक्स पर टिक करने के बाद इस क्रेडिट कार्ड को Apply करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है ।
- अगले पेज पर आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए सफलतापूर्वक Apply करने का मैसेज दिखता है और आपको यह क्रेडिट कार्ड 7 दिनों में मिल जाता है ।
Kotak Dream Different Credit Card Review
अगर आपको किसी कारण से कोई Credit Card नही मिल पा रहा है या आपके पास Income Document उपलब्ध नही है, या आपका Credit Score कम है, तो ऐसी स्थिति में Kotak Dream Different Credit Card आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है । आप बिना किसी Income Document के इस इस क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कर सकते है ।
आप आप अपनी Credit Limit चुन सकते है और Fixed Deposit (FD) पर Kotak Dream Different Credit Card प्राप्त कर सकते है । इसके अलावा यह कार्ड बिना किसी Joining Fee और Annual Fee के आता है, जिससे यह कार्ड काफी बेहतर बन जाता है । आपका पहले से कोई Fixed Deposit Account है या नया FD Account बनाना चाहते है तो इस Credit Card के लिए भी Apply किया जा सकता है । अगर आप एक FD Credit Card यानी FD पर क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है, तो Kotak Dream Different Credit Card काफी अच्छा विकल्प है ।