ICICI Pay Later सुविधा आईसीआईसीआई बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाती है जिससे आपके पास तुरंत पैसे ना रहने पर भी आप खरीदी कर सकते है। बहुत से लोन शॉपिंग करना पसंद करते है लेकिन तुरंत पैसे ना होने की वजह से वे अपनी पसंद की चीजे नही खरीद पाते है । लेकिन अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक है तो आपको ICICI Bank Pay Later की सुविधा मिल सकती है जिससे आप अभी खरीदी कर सकते है और बाद में अपनी खरीदी का भुगतान कर सकते है । यहां मैं आपको ICICI Bank की इस Pay Later सुविधा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने जा रहा हूं, तो आइए आईसीआईसीआई पे लेटर के बारे में शुरुआत से जानते है ।
ICICI Pay Later क्या है ?
आईसीआईसीआई पे लेटर एक डिजिटल क्रेडिट सुविधा है जिसके जरिए आपको 45 दिन तक की क्रेडिट अवधि मिलती है । आप इस सुविधा के साथ अभी खरीदी कर सकते है और 45 दिनों के अंदर अपनी खरीदी का भुगतान कर सकते है । आप इस ICICI Pay Later क्रेडिट से आप खरीदी कर सकते है, रिचार्ज, बिल भर सकते है और किसी Merchant UPI पर पेमेंट भी कर सकते है ।
इस सुविधा की मदद से आपको अपनी जरूरत की चीजे तुरंत खरीदने के लिए किसी से पैसे मांगने की जरूरत नही पड़ती है। आपको केवल कुछ क्लिक में 45 दिनों के लिए क्रेडिट मिल जाता है ।
ICICI Pay Later कैसे उपयोग करे ?
आप ICICI Pay Later सुविधा में मिलने वाली क्रेडिट लाइन को Internet Banking, iMobile App और Pocket एप पर Activate कर प्राप्त कर सकते है। ICICI Pay Later पर आपको एक ही जगह पर कई सारे Merchants को भुगतना करने की सुविधा मिल जाती है ।
हालांकि फिलहाल आईसीआईसीआई पे लेटर की सुविधा कुछ विशेष ग्राहकों को प्रदान की जा रही है जिन्हे बैंक की ओर से Pre-approved Offer मिला है ।
ICICI Bank Internet Banking से Pay Later कैसे एक्टिवेट करें?
- सबसे पहले आपको अपने ICICI Bank Net Banking अकाउंट में लॉगिन करना होगा ।
- आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद आपको My Accounts वाले टैब में जाकर Pay Later विकल्प चुनना होगा ।
- अगले पेज पर आपको अपनी सभी जानकारी चेक करना होगा और पे लेटर सुविधा से लिंक करने के लिए अपना सेविंग अकाउंट चुनना होगा ।
- अब ऑटो डेबिट के लिए चेकबॉक्स पर टिक करना होगा और Submit पर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा ।
- यह सभी प्रक्रिया होने के बाद आपका आईसीआईसीआई पे लेटर अकाउंट बन जाएगा और आपको इसकी ऑनलाइन ई रिसीप्ट प्राप्त हो जाएगी ।
- पे लेटर अकाउंट बनने के बाद आपको आईसीआईसीआई बैंक की iMobile App में जाकर अपना एक VPA Address बनाना होगा और अकाउंट में अपना Pay Later Account Number चुनकर submit कर देना होगा ।
इस तरह आप आसान चरणों में आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट से पे लेटर सुविधा को शुरू कर सकते है ।
iMobile App पर ICICI Pay Later कैसे Activate करे ?
- सबसे पहले आपको अपने फोन में iMobile एप खोलना होगा । अगर आपको यह पे लेटर ऑफर मिला है तो आपके सामने एक पॉप अप नोटिफिकेशन आएगा ।
- इस ऑफर में आपके लिए ICICI Pay Later की Eligible Amount के बारे में बताया जाएगा, जिसमे आपको i am interested बटन पर क्लिक करना होगा ।
- Terms and Conditions पर टिक करने के बाद अगले पेज पर आपको अपनी सामान्य जानकारी, आधार नंबर आदि देखना होगा ।
- इसके बाद आपको Select Debit Account में अपना अकाउंट चुनना होगा और submit पर क्लिक कर अपनी जानकारी जमा कर देना होगा ।
- अब आपको अपना Virtual Payment Address (VPA) बनाना होगा और इसके बाद आपका ICICI Pay Later अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा ।