LIC ADO Mains Admit Card 2023 जल्द ही जारी किया जा सकता है । अगर आप इस परीक्षा के उम्मीदवार है तो आप अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही डाउनलोड कर पाएंगे । लाइफ कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) द्वारा हाल ही में एलआईसी एडीओ Prelims Exam  का परिणाम जारी किया गया है ।

ऐसे उम्मीदवार जो LIC ADO Phase 1 परीक्षा यानी LIC ADO Prelims Exam में शामिल हुए थे और जिन्होंने इस परीक्षा में Qualified हुए हैं, उन्हे अब अगले चरण में LIC ADO Mains Exam 2023 में शामिल होना पड़ेगा । इसके चलते इस परीक्षा में शामिल होने के लिए LIC ADO Mains Admit Card जल्द ही उपलब्ध होने को उम्मीद की जा रही है ।

अगर आप LIC ADO Mains Exam में शामिल होने के लिए योग्य है तो आपके लिए यह जानना महत्वपूर्ण हैं की इस परीक्षा का एडमिट कार्ड एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदान की गई लिंक द्वारा Exam Date से लगभग 7 से 10 दिनो पहले जारी किया जा सकता है ।

LIC ADO Mains Admit card 2023

LIC ADO Mains Admit Card 2023 महत्वपूर्ण जानकारी

संस्थान एलआईसी ( लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया)
परीक्षा LIC ADO Mains 2023
श्रेणी सरकारी नौकरी
पोस्ट नाम Apprentice Development Officer
वेकैंसी 9394
आवेदन माध्यम ऑनलाइन
एडमिट कार्ड जारी तिथि अभी उपलब्ध नहीं
आधिकारिक वेबसाइट licindia.in

LIC ADO Admit Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान सेंटर पर अपने साथ रखना आवश्यक है । इस एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने से प्रतिबंधित रखा जाता है ।

तो आइए अब हम जानते हैं की आप एडमिट कार्ड जारी होने के बाद LIC Official Website licindia.in से अपना एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है ।

LIC ADO Mains Admit Card कैसे देखें?

जब एलआईसी द्वारा LIC ADO Mains Admit Card 2023 जारी कर दिया जाएगा, तब आप आसान प्रक्रिया में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड और save कर पाएंगे। यहां मैं आपको कुछ चरणों के बारे में बताया है जिससे आपकों अपना एडमिट कार्ड देखने में आसानी होगी ।

  1. सबसे पहले आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाना होगा ।
  2. इसके बाद आपको Career ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  3. अब आपको अगले पेज पर एक लिंक दिखेगी “Recruitment of Apprentice Development Officer 22-23” इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा ।
  4. इस विकल्प में जाने पर आपको LIC ADO Mains Admit card विकल्प खोजना होगा ।
  5. अब आपको अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड डालना होगा ।
  6. इसके बाद आपको अपना LIC ADO Mains Admit Card दिख जाएगा जिसे आप भविष्य के लिए अपने डिवाइस में सुरक्षित कर पाएंगे ।
  7. आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते है ।

LIC ADO Mains Exam Date 2023 

एलआईसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार सभी चुने गए उम्मीदवारों के लिए 23 अप्रैल 2023 को Mains Exam का आयोजन किया जाएगा । यहां हमने आपको एलआईसी एडीओ मैंस एग्जाम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं । एलआईसी एडीओ के लिए चयन प्रक्रिया Prelims, Mains और Interview के द्वारा पूरी की जाएगी ।

Share.

WebKhoj is team of blog writer who has interest in keeping up with the latest updates across a range of topics. With a passion for staying on top of current trends and news, Webkhoj is constantly on the lookout for breaking stories and insights that can share with readers. Whether it's the latest developments in technology, politics, finance, or entertainment, Webkhoj brings a sharp eye and fresh perspective to every piece of article. With a commitment to providing informative, engaging, and timely content, WebKhoj has become a trusted voice in the digital world, and a go-to source for those looking to stay informed and up-to-date.

Comments are closed.