IPO Allotment Status Check करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स अपनाने होते है, जिनके बारे में आज हम यहाँ विस्तार से बताने जा रहे है ।
Share Market में काफी लोग Invest और Trading करते है । यहाँ हर साल कई कंपनियों के IPO यानी Initial Public Offer सब्सक्रिप्शन के लिए जारी किए जाते है, जिन्हें बहुत से निवेशक लेना पसंद करते है । आईपीओ के द्वारा Shares के Lots लोगों को बांटे जाते है ।
जब भी कोई IPO आता है, तो काफी लोग इन IPO के लिए Online Application भरते है । इसके बाद IPO Allotment Status के द्वारा निवेशकों को IPO में आवंटित किए गए Shares की संख्या के बारे में जानकारी दी जाती है । IPO Allotment की यह प्रक्रिया IPO के Registrar के द्वारा पूरी की जाती है ।
तो आइए अब जानते है कि IPO Allotment Status कैसे check करते है और इसके कौन कौन से तरीके है ।
IPO Allotment Status कैसे check करते है ?
IPO के लिए Apply करने के बाद Allotment प्रक्रिया पूरी होने पर और IPO Allotment Date के आ जाने पर Investors अपनी IPO Allotment Status पता कर सकते है ।
यहाँ IPO Allotment Status Check करने के कुछ तरीके दिए गए है, जिससे Investors अपनी Allotment Status देख सकते है और Shares allot हुए है या नही, यह पता कर सकते है ।
Investors अपनी IPO Allotment की स्थिति IPO Registrar के वेबसाइट पर देख सकते है । हर IPO का एक Registrar होता है, जो Shares Allotment और Issue से संबंधित सभी कार्य संभालता है ।
इसके अलावा BSE की वेबसाइट पर IPO Allotment Check किया जा सकता है ।
Registrar Website पर IPO Allotment Status Check करे
IPO Allotment Status ऑनलाइन रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होती है ।
सबसे पहले आपको IPO के Registrar की वेबसाइट पर जाना होता है । इसके बाद Allotment Status के Page पर आपको कुछ जानकारी भरना होता है ।
यहाँ आपको IPO सेलेक्ट करना होता है, जिसके लिए आपने Apply किया था ।
इसके बाद Application Number / CAF No डालने का विकल्प चुन सकते है । इसके अलावा Client ID / DPID या PAN डालने का भी विकल्प उपलब्ध होता है ।
अब Captcha भरने के बाद Submit पर क्लिक करना होता है, जिसके बाद आपको अपनी IPO Allotment Status दिख जाती है ।
BSE Website पर IPO Allotment Status Check करे
IPO Allotment Status को BSE की वेबसाइट पर चेक करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स अपनाना होता है ।
सबसे पहले BSE की वेबसाइट पर जाए, जहाँ Investors > Investor Services > Status of issue application ऑप्शन में जाए ।
इसके बाद Issue Type में Equity चुने और Issue Name में IPO का नाम चुने ।
अब Application Number और PAN Number डाले ।
इसके बाद Search पर क्लिक करने से IPO Allotment Status आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा ।
- UPI Now Pay Later क्या है ? बिना बैंक बैलेंस के पेमेंट कैसे करे ? - September 15, 2023
- Zerodha में IPO कैसे खरीदे ? पूरी प्रक्रिया - September 14, 2023
- WhatsApp Channel कैसे बनाए ? (नया अपडेट – Create Channel) पूरी स्टेप - September 14, 2023