Mobikwik Zip एक Pay Later सुविधा है जिसे बहुत से लोग उपयोग कर रहे है । इस सुविधा के जरिए मोबिक्विक ऐप अपने ग्राहकों को क्रेडिट सुविधा देती है । इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की मोबिक्विक zip क्या है और Mobikwik Zip Balance का उपयोग कैसे करते है ।
आजकल लोग अलग अलग ऐप पर ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट और कई प्रकार की सुविधाओं का उपयोग करते है ।आपने देखा होगा की आजकल कई मोबाइल वॉलेट और पेमेंट ऐप पर Pay Later की सुविधा मिल रही है जिससे आप अभी खरीदी कर बाद में पैसे दे सकते है । इसी तरह आप Mobikwik ZIP से भी 0% Interest पर क्रेडिट ले सकते है और बाद में इसका बिल चुका सकते है ।
मोबिक्विक एप में आपको ZIP नाम से एक पे लेटर सुविधा मिलती है और कई लोगो को अपने मोबीक्विक अकाउंट में ZIP Balance दिखता है । Mobikwik की यह सुविधा बहुत से लोगों के लिए काफी उपयोगी हो सकती है । तो आइए मोबिक्विक ZIP और Zip Balance के बारे में विस्तार से जानते है ।
[lwptoc]
Mobikwik Zip क्या है ?
Mobikwik Zip एक विशेष क्रेडिट सुविधा है जो Mobikwik द्वारा अपने ग्राहकों के लिए दी जाती है । इस सुविधा के जरिए ग्राहक Rs.60,000 तक का Credit प्राप्त कर सकते है, जिसका उपयोग खरीददारी करने, बिल भुगतान करने जैसी कई सारी गतिविधियों में किया जा सकता है । इस सुविधा को Mobikwik Zip Pay Later के नाम से भी जाना जाता है । आप इस Zip Balance का उपयोग 1 लाख से ज्यादा Brands पर भुगतान करने के लिए कर सकते है ।
ऐप का नाम | मोबिक्विक |
सुविधा | Mobikwik Zip |
प्रकार | Pay Later |
क्रेडिट | 60,000 रुपए तक |
ब्याज दर | 0% |
उपयोग | ऑनलाइन शॉपिंग और अन्य पेमेंट के लिए |
इस सुविधा का उपयोग करने से आपको कई प्रकार से फायदे हो सकते है, जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण फायदे इस प्रकार है ।
- आपको Rs.60,000 तक Credit के रूप में मिल जाता है ।
- आप ZIP सुविधा के उपयोग से यात्रा टिकट बुक कर सकते है ।
- अगर आप समय पर Mobikwik ZIP का चुकाते हैं तो आपको 0% ब्याज का फायदा मिलेगा ।
- काफी कम डॉक्यूमेंट के साथ आप मोबिक्विक पर क्रेडिट प्राप्त कर सकते है ।
- अपने ZIP Pay Later Bill का समय समय पर भुगतान करते रहने से आपका Credit Score बेहतर बनता है ।
मोबीक्विक ZIP बैलेंस का उपयोग कैसे करें ? | How to use Mobikwik ZIP Balance
Mobikwik ZIP balance का उपयोग Mobikwik App के अंदर उपलब्ध कई गतिविधियों के लिए किया जा सकता है, जैसे
- ZIP Pay Later के जरिए विभिन्न प्रकार के Bill जैसे Electricity, Water, DTH, Gas, Mobile आदि का भुगतान कर सकते है ।
- इस सुविधा के जरिए आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है ।
- विभिन्न प्रकार के Gift Cards खरीदने के लिए इस सुविधा के जरिए भुगतान किया जा सकता है ।
- Mobikwik ZIP का उपयोग Swiggy, Zomato जैसे प्लेटफॉर्म से Food Order के भुगतान के लिए किया जा सकता है ।
→ Paytm Postpaid Rs.60,000 Credit Loan
→ Freecharge Pay Later Rs.10,000 Credit Loan
Mobikwik ZIP Charges
सबसे पहले इस सुविधा को शुरू करने के लिए कुछ शुल्क देना होता है यानी आपको Mobikwik ZIP Activation Charges के रूप में Rs.99 देना होगा । यह एक One Time Fee है यानी यह शुल्क आपको केवल एक ही बार देना होता है, जो पहले बिल के साथ जुड़कर आता है ।
Mobikwik ZIP सुविधा के जरिए प्राप्त होने वाला क्रेडिट या ZIP Balance आपको 0% Interest के साथ मिलता है, यानी इसमे कोई Interest नही देना पड़ता है । इसके लिए आपको समय पर इसका Bill Payment करना होता है और आप बिना ब्याज के क्रेडिट प्राप्त कर उपयोग कर सकते है ।
इसके अलावा अगर यूजर Mobikwik ZIP का Bill समय पर नही भरते है, तो यूजर को Deley Penalty देना पड़ता है । जब यूजर द्वारा Due Date तक मोबिक्विक ज़िप के बिल के Invoice Amount का भुगतान नही किया जाता, तो ऐसी स्थिति में यह Penalty शुल्क लगता है । इसमे यूजर द्वारा बकाया राशि और बकाया भुगतान दिनों के आधार पर Deley Penalty की राशि तय होती है । इसमे अलग अलग Slab में Penalty Amount लगती है और इसके अनुसार Penalty राशि की गणना Bill Genrate होने के समय होती है । Penalty Amount सूची Mobikwik App के अंदर Mobikwik ZIP के Terms & Conditions वाले पेज पर देखी जा सकती है ।
मोबिक्विक ज़िप बैलेंस क्या है ?
यह ZIP सुविधा में दिया वाला बैलेंस है जिसे ZIP Pay Later Balance कहा जाता है । यह उपयोगकर्ता के Wallet के बैलेंस में दिखता है । इसके बाद जब भी आप किसी ऑनलाइन ब्रांड को भुगतान करते है, तो आप Mobikwik को भुगतान माध्यम के रूप में चुनकर तुरन्त लेनदेन पूरा कर सकते है ।
अपना Mobikwik ZIP Balance देखने के लिए मोबिक्विक वॉलेट में जाना होता है, जहाँ आप ZIP से खर्च की गई राशि और इसमें उपलब्ध क्रेडिट की जानकारी देख सकते है ।
मोबिक्विक ज़िप सुविधा को Activate करने के बाद यूजर को Mobikwik अकाउंट ZIP Balance के रूप में क्रेडिट प्राप्त हो जाता है । इस ZIP Balance का Use अपनी मनपसंद जगहों पर और कई सारे ब्रांड्स को Payment करने के लिए किया जा सकता है ।
ZIP Balance आपकी Mobikwik Wallet में अपने आप जुड़ जाता है । इसके बाद अगर आप किसी ऑनलाइन ब्रांड को ZIP Balance के जरिए भुगतान करना चाहते है, तो आपको भुगतान करते समय Preferred Payment Mode में Mobikwik चुनना होता है और इसके बाद ZIP Balance से Payment किया जा सकता है । इस तरह ZIP Balance से भुगतान करने की प्रक्रिया काफी तेज और आसान है ।
ZIP Pay Later कैसे शुरू करे ? – Activate Mobikwik ZIP
अगर आप Mobikwik ZIP सुविधा को Activate करना चाहते है तो आपको कुछ आसान प्रक्रिया अपनाना होता है ।
1. सबसे पहले आपको Mobikwik App डाउनलोड करना होगा, इसमे Sign Up कर अपना अकाउंट बनाना होगा और इसमें KYC प्रक्रिया पूरी करना होगा ।
2. आप के पास पहले से Mobikwik App है तो अपने फोन में इस एप को खोल लिजिए । आपको इस एप में All Services ऑप्शन पर जाना होगा
3. अब आपको Financial Services के अंदर Pay Later नाम का एक ऑप्शन दिखेगा ।
4. इसके बाद आपको Activate Now पर क्लिक करना होगा, इसके बाद कुछ आवश्यक जानकारी भरने की प्रक्रिया पूरी होने पर आप ZIP Pay Later सुविधा का उपयोग कर सकते है ।
Mobikwik ZIP Pay Later Activation Charges
मोबिक्विक के द्वारा दी जाने ZIP Pay Later सुविधा के Charges में One Time Fee के रूप में Rs.99 देने होते है, यानी यह शुक्ल केवल एक बार ही देना होता है । यह ZIP सुविधा का पहली बार किसी भुगतान के लिए उपयोग करने पर देना होता है, जो पहले Bill के साथ जुड़कर आता है ।
Mobikwik ZIP Pay Later Due Date / Repayment Date
ZIP Pay Later Loan की उपयोग की जाने वाली राशि का Invoice महीने की 1 तारीख और 16 तारीख को बनता है । इसका मतलब यह है कि हर 15 दिन बाद या महीने में 2 बार ZIP Bill बनता है । इस सुविधा का उपयोग करने वाले को Invoice के Generation की तारीख से 5 दिन के अंदर Repayment करना होता है यानी भुगतान करने की Due Date बिल बनने के 5 दिन तक की होती है ।
अगर उपयोगकर्ता द्वारा समय पर इस सुविधा का बिल भुगतान नही किया जाता है, तो इस पर मोबिक्विक द्वारा निर्धारित Deley Penalty शुल्क लगती है, जिसके बारे में पूरी जानकारी Mobikwik App पर ZIP Pay Later के पेज पर दी गई है ।
क्या Mobikwik ZIP to Bank Transfer कर सकते है ?
अगर आप Mobikwik ZIP से बैंक ट्रांसफर करना चाहते है तो आपको बता दूं कि यह सुविधा मोबिक्विक पर उपलब्ध नही है । आप अपने Mobikwik ZIP Balance का उपयोग Mobikwik App पर उपलब्ध सुविधाओं के लिए कर सकते है । इसके अलावा आप Merchants को पेमेंट करने के लिए इसका उपयोग कर सकते है ।
ज़िप लिमिट कैसे बढ़ाएं ? – How to Increase Mobikwik ZIP Limit
अगर आप Mobikwik ZIP Pay Later Loan की Limit Increase करना चाहते है , तो इसके लिए आपको इस सुविधा का उपयोग करते रहना होता है । जब आप इस सुविधा का उपयोग बढ़ाते है तो इसमे लिमिट भी बढ़ती जाती है ।
आपको Mobikwik ZIP का बिल का Repayment समय पर करते रहना होता है, इसके बाद आपकी लिमिट बढ़कर 60,000 रुपए तक हो सकती है । तो इस तरह ZIP Pay Later की लिमिट इस सुविधा के उपयोग करने के साथ बढ़ सकती है ।