Navi Personal Loan से 20 लाख तक का लोन लिया जा सकता है । अगर आप Navi Personal Loan Review और Details के बारे में जानना चाहते है, तो यहाँ आपको Navi App की जानकारी के साथ Navi Loan Amount, Interest Rate, EMI, Eligibility आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी मिलने वाली है ।
पर्सनल लोन लोगों द्वारा अपनी निजी जरूरतों के लिए लिया जाता है । कई बार हमें अपनी विभिन्न प्रकार की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती है । ऐसे में Personal Loan आपकी तुरंत पैसों की आवश्यकता को पूरा करने में मदद करता है और आप इसे बाद में EMI के रूप में भुगतान कर सकते है ।
तो आइए जानते है कि Navi Personal Loan क्या है और इसके लिए Apply कैसे किया जाता है ।
[lwptoc]
Navi Personal Loan क्या है ?
नावी ( Navi ) एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो आपको तुरंत Personal Loan लेने की सुविधा देता है । आप Navi से 20 लाख रुपए तक का Personal Loan प्राप्त कर सकते है । Navi App से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से Paperless होती है, यानी इसमे कागजी प्रक्रिया की जरूरत नही पड़ती है । आप Navi App से ऑनलाइन डिजिटल तरीके से लोन लेने के लिए Apply कर सकते है ।
आप नावी एप के जरिए 10,000 रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक की Loan Amount का लोन ले सकते है ।
Navi Personal Loan की विशेषताएं
- आप Navi App से Instant Personal Loan के साथ तुरंत अपने बैंक अकाउंट में लोन प्राप्त कर सकते है, यानी पैसे तुरंत आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिए जाते है ।
- Navi App पर Personal Loan में 20 लाख रुपए तके की Limit प्राप्त हो सकती है ।
- आप तुरंत Loan लेने के लिए अपनी Eligibility Check कर सकते है ।
- पर्सनल लोन लेने के लिए काफी कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है और साथ ही किसी तरह के Printout की भी जरूरत नही पड़ती है ।
- आप नवी एप से बिना कागजी प्रक्रिया के और केवल Pan Card, Aadhar Card के जरिए Loan ले सकते है ।
- Navi App से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया में Bank Statement या Salary Slip की आवश्यकता नही होती है ।
- किसी भी प्रकार की सुरक्षा निधि ( Security Deposit / Collateral ) नही लगती है ।
- इसमें Zero Foreclosure Charges लगते है ।
- इसमें Flexible Loan और EMI के विकल्प मौजूद होते है, जिसके साथ आप अपने अनुसार EMI Amount चुन सकते है ।
Navi Personal Loan Eligibility
नावी एप से पर्सनल लोन लेने के लिए Eligibility देखी जाती है, जिसके आधार पर पर्सनल लोन दिया जाता है । आप अपने मोबाइल Navi App इंस्टॉल करके अपनी Eligibility Check कर सकते है और साथ ही Loan Amount, Interest Rate आदि भी देख सकते है । कुछ सामान्य Navi Personal Loan Eligibility इस प्रकार है –
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए ।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए ।
- यह सुविधा चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है ।
Navi Personal Loan Interest Rate
नावी अपने मोबाइल App के जरिए मध्यमवर्गीय भारतीयों को आकर्षक Interest Rate पर Personal Loan प्रदान करती है ।
Navi Personal Loan Interest Rate 12 % से लेकर 36 % per annum तक हो सकता है, जो 90 दिनों से लेकर 60 Months के tenure पर उपलब्ध होता है ।
» Mobikwik ZIP से पाएं 30,000 रुपए तक लोन
Navi Personal Loan Documents
इन प्लेटफॉर्म से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको काफी कम Documents लगते है । Navi App पर Loan लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होती है और इसमे KYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए केवल यह डॉक्यूमेंट आवश्यक होते है ।
- Pan Card
- Aadhar Card
Navi Loan Details in Hindi – लोन कैसे ले ?
नावी एप से लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसान है । Navi App के जरिए Navi Loan Application भर सकते है, जिसमे काफी कम समय लगता है ।
अगर आप Navi Personal Loan लेने के लिए apply करना चाहते है, तो आपको कुछ आसान स्टेप्स अपनाने होते है, जो इस प्रकार है –
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Navi App इंस्टॉल करना होगा ।
2. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा ।
3.अब Navi App के Homepage पर आपको Personal loan का विकल्प दिखेगा, जहाँ Apply की बटन पर क्लिक करना होगा ।
4. इसके बाद Loan Eligibility देखने के लिए अपनी सभी सामान्य जानकारी डालना होगा ।
5. अब अपने अनुसार Loan और EMI Amount चुनना होगा ।
6. अब अपनी Selfie लेकर और Aadhar Verification कर KYC प्रक्रिया पूरी करना होगा ।
7. इसके बाद अगले पेज पर आपको Bank Account की जानकारी डालना होगा, जिसमे Loan Amount भेजी जाती है ।
इस तरह आप Navi App से Personal Loan के लिए Apply कर सकते है ।
» Paytm Postpaid से पाएं 60,000 रुपए तक लोन
Navi Personal Loan Review
अगर आप अपनी जरूरतों के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो नावी अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए personal loan लेने की प्रक्रिया को आसान बनाता है । इसमें किसी भी प्रकार के कागज के रूप में फॉर्म या डॉक्यूमेंट भरने की आवयश्कता नही पड़ती है , ना ही बैंक या ब्रांच पर जाना पीडीटीए है । इसमें लोन के लिए apply आप करने की प्रक्रिया आसान और सुविधाजनक है, आप अपने मोबाइल फोन से ही Navi App की मदद से लोन लेने के लिए apply कर सकते है ।
Navi Finserv Private Limited यह RBI के साथ Registered एक NBFC है, जो Navi App के Lending Partner है । Navi App अपने प्लेटफॉर्म के जरिए आपको 20 Lakh रुपए तक का Personal Loan और 1.5 Crore रुपए तक का Home Loan लेने की सुविधा देता है ।
हालांकि Navi Personal Loan लेने की सुविधा कुछ चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है । इसके अलावा Navi Personal Loan लेने के लिए आपकी Credit Profile काफी महत्वपूर्ण होती है ।