नेटफ्लिक्स क्या है, इस आर्टिकल में मैं आपको Netflix के बारे में विस्तार से जानकारी बताने जा रहा हूं । आजकल बहुत से लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म देख रहे है जिसमे नेटफ्लिक्स एक काफी लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है । आपने भी अपने दोस्तों से Netflix और नई नई Web Series के बारे में बहुत बार सुना होगा । पहले एक समय था जब मनोरंजन के कुछ चुनिंदा माध्यम ही उपलब्ध हुआ करते थे, लेकिन आज के समय इंटरनेट और स्मार्टफोन पर आपको मनोरंजन के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म मिल जाते है ।
दुनियाभर में वेब सीरीज, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जैसी नई चीजें काफी पसंद की जा रही है । इस आर्टिकल में आपको नेटफ्लिक्स से संबंधित बहुत से सवालों के जवाब मिलेंगे जैसे नेटफ्लिक्स मोबाइल पर कैसे देखें? नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन क्या होता है? नेटफ्लिक्स का मंथली चार्ज क्या है? क्या नेटफ्लिक्स भारत में फ्री ट्रायल देता है? तो आइए अब शुरुआत से नेटफ्लिक्स के बारे में बात करते है ।
[lwptoc]
नेटफ्लिक्स क्या है ? इन हिंदी
नेटफ्लिक्स एक Streaming Service है, जो सब्सक्रिप्शन के आधार पर उपलब्ध होती है । नेटफ्लिक्स विभिन्न प्रकार के TV Show, Web Series, फिल्में आदि के लिए काफी लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है ।
Netflix को इंटरनेट से कनेक्ट डिवाइस पर चला सकते है । Video Streaming Service के अंदर नेटफ्लिक्स टॉप प्लेटफार्म में से एक है । इस पर अनलिमिटेड फिल्में, वेब सीरीज, टीवी शो और बहुत कुछ देख सकते है । नेटफ्लिक्स के अपने Netflix Originals काफी लोकप्रिय है ।
पहले के समय सीरियल या फिल्में देखने के लिए टेलीविजन सबसे लोकप्रिय माध्यम हुआ करता था, वही आज Netflix जैसे प्लेटफॉर्म काफी लोकप्रिय बन चुके है । Netflix जब शुरू हुआ था उस समय यह एक DVD किराए पर देने की सर्विस हुआ करती थी । इसके बाद ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के साथ इसकी सर्विस आगे बढ़ी और आज यह मनोरंजन की दुनिया मे एक बहुत बड़ा नाम बन चुका है ।
Netflix एक On Demand Video Streaming सर्विस है, इस पर अपनी सुविधानुसार किसी भी समय और किसी भी जगह पर जितना चाहे उतना देख सकते है ।
कोई भी शो नेटफ्लिक्स पर बिना किसी विज्ञापन के ( Ad-free content ) देखे जा सकते है । Netflix पर हमेशा कुछ नया देखने के लिए उपलब्ध रहता है और इसमें नए नए वेब शो आते रहते है ।
नेटफ्लिक्स मोबाइल पर कैसे देखें?
नेटफ्लिक्स मोबाइल पर देखने के लिए आपको अपने फोन में Netflix App इंस्टॉल करना होगा और अपना अकाउंट बनाकर एक सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होगा । इसके बाद आप आसानी से अपने मोबाइल पर नेटफ्लिक्स के शो का मजा ले सकते है ।
नेटफ्लिक्स को अपने फोन के अलावा आप लैपटॉप, टैबलेट पर भी देख सकते है और यह स्मार्ट टीवी, Chromecast , प्लेस्टेशन, xbox, Blue Ray प्लेयर आदि पर भी देखा जा सकता है।
नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्राइस इन इंडिया
भारत में नेटफ्लिक्स के 4 प्रकार के Subscription Plans है, जो Rs 149 से शुरू होते है । अलग अलग प्लान अलग मासिक शुक्ल पर उपलब्ध है । इसके विभिन्न प्लान की मासिक शुल्क इस प्रकार है ।
- Mobile Plan Rs 149
- Basic Plan Rs 199
- Standard Plan Rs 499
- Premium Plan Rs 649
आप नेटफ्लिक्स के सभी प्लान में प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सभी कंटेंट देख सकते है । इसके मोबाइल प्लान में एक समय में एक स्क्रीन पर देख सकते है और इसे मोबाइल फोन, टैबलेट पर चला सकते है ।
वही नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान में आप 199 रुपए महीना सब्सक्रिप्शन के साथ टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन और टैबलेट पर देख सकते है । इसके अलावा अलग अलग प्लान की अलग अलग विशेषताएं है । इससे आगे के प्लान में आपको अधिक रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है और आप 1 से ज्यादा डिवाइस में एक साथ नेटफ्लिक्स चला सकते है ।
Netflix Plans के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नेटफ्लिक्स की ऑफिसियल वेबसाइट Netflix.com पर जाकर देख सकते है ।
नेटफ्लिक्स से संबंधित सामान्यतः पूछे जाने वाले सवाल | Netflix Subscription FAQ
नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन क्या होता है?
नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन नेटफ्लिक्स पर अपने पसंदीदा शो, वेब सीरीज या अन्य कंटेंट देखने के लिए एक प्लान होता है । आप अपने अनुसार कोई भी सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद सकते है । Netflix Subscription Plan आपको एक मासिक शुल्क पर मिल जाता है ।
क्या नेटफ्लिक्स भारत में फ्री ट्रायल देता है?
जी नहीं, अभी के समय में नेटफ्लिक्स भारत में फ्री ट्रायल नही देता है । आप नेटफ्लिक्स पर सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदकर अपने पसंदीदा शो और मूवीज देख सकते है । आप किसी भी समय अपने प्लान को बदल सकते है या कैंसल भी कर सकते है ।
नेटफ्लिक्स का मंथली चार्ज क्या है?
नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 149 रुपए से लेकर 649 रुपए महीने तक है । आपको अपने डिवाइस के अनुसार अलग अलग प्लान खरीदने का विकल्प मिलता है ।
उम्मीद है आपको अब पता चल गया होगा की नेटफ्लिक्स क्या है और यह कैसे काम करता है और साथ ही नेटफ्लिक्स के बारे में यह जानकारी पसंद आई होगी ।