Paytm UPI Rupay Credit Card Link करने के साथ आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कर सकते है । पेटीएम एप काफी लोकप्रिय पेमेंट एप है और पेमेंट करने के लिए बहुत से लोग इस एप का उपयोग करते है । आपने दुकानों में, मॉल में या किसी ब्रांड के स्टोर में Paytm UPI से पेमेंट किया ही होगा, जिसमे आपके बैंक अकाउंट से पैसे भेजे जाते है । लेकिन मैं आपको Paytm UPI की एक नई सुविधा के बारे में बताने जा रहा हूं जिसमे आप अपने क्रेडिट कार्ड से भी UPI Payments कर सकते है । तो आइए अब अब मैं आपको पेटीएम यूपीआई रुपे क्रेडिट कार्ड लिंक करने की इस सुविधा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देता हूं ।
[lwptoc]
Paytm UPI पर Rupay Credit Card Link करने की सुविधा क्या है ?
यह Paytm App द्वारा अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऑप्शन दिया गया है जो उन्हें अपने Rupay Credit Card से UPI लेनदेन करने की सुविधा देता है । इस सुविधा में आप किसी बैंक अकाउंट की तरह ही अपने Rupay Credit Card को Paytm UPI से जोड़ सकते है ।
Paytm UPI से लिंक कर अपने रूपे क्रेडिट कार्ड की एक UPI Pin बना सकते है और इसके जरिए किसी भी दुकान, मॉल या स्टोर जैसी जगहों पर पेमेंट करना शुरू कर सकते है । इस तरह इस सुविधा आपको अपने क्रेडिट कार्ड से किसी भी जगह पेमेंट करने का विकल्प मिलता है।
Paytm UPI से Rupay Credit Card लिंक कैसे करें?
Paytm UPI में आपको अपने बैंक अकाउंट के साथ साथ अब Rupay Credit Card लिंक करने का भी ऑप्शन दे दिया गया है । आप आसानी से अपने Rupay Credit Card से UPI Payments कर सकते है । तो आइए अब मैं आपको बताने जा रहा हूं की आप अपने Rupay Credit Card को Paytm UPI से कैसे जोड़ सकते है ।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Paytm App खोलना होगा । अब आपको ऊपर की ओर दिए प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा ।
- यहां आपको UPI & Payment Settings ऑप्शन में जाना होगा । इस ऑप्शन में नीचे जाने पर आपको Link Rupay Credit Card on Paytm UPI का एक ऑप्शन मिलेगा ।
- अब यहां आपको सभी बैंक की लिस्ट दिखेगी जो रूपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई लिंक करने की सुविधा देते है । इसमें से आपको अपना बैंक चुनना होगा जिस बैंक का Rupay Credit Card आपके पास उपलब्ध है ।
- अब अपना क्रेडिट कार्ड वाला बैंक चुनने पर आपके नंबर से लिंक Rupay Credit Card को Fetch किया जाएगा । आपको आपके Rupay Credit Card की UPI Pin सेट करना होगा ।
- इसके बाद आप Paytm UPI से अपने Rupay Credit Card के जरिए किसी भी Merchant को पेमेंट कर सकते है ।
पेटीएम यूपीआई रुपे क्रेडिट कार्ड लिंक सपोर्ट करने वाले Bank की लिस्ट
अगर आपके पास किसी बैंक का रूपे क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है और आप इसे पेटीएम यूपीआई से लिंक करने की सोच रहे है तो मैं आपको बता दू की यह सुविधा फिलहाल कुछ चुनिंदा Banks के Rupay Credit Card के साथ ही मिलती है ।
NPCI के अनुसार UPI Transaction के लिए केवल Authorised Banks के क्रेडिट कार्ड ही लिंक किए जा सकते है । यह सुविधा भविष्य में और भी बैंको द्वारा प्रदान की जा सकती है ।
Paytm UPI Rupay Credit Card Link Supported Banks List यह है –
HDFC Bank Rupay Credit Card |
Canara Bank Rupay Credit Card |
Union Bank Rupay Credit Card |
Punjab National Bank Rupay Credit Card |
Indian Bank Rupay Credit Card |
अपने क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के साथ आप अपने Rupay Credit Card से UPI Payments कर सकते है और इसके अलावा आप Paytm पर कुछ क्लिक में अपने क्रेडिट कार्ड की उपलब्ध बैलेंस लिमिट और Outstanding balance भी चेक कर सकते है ।