Flipkart Supercoins का नाम आपने सुना ही होगा और इसके बारे में मैं आपको शुरुआत से बताने जा रहा हूं । अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है और आपने Flipkart से कोई सामान खरीदा है तो आपको कुछ न कुछ Supercoins जरूर मिले होगे । लेकिन हममें से कई लोग यह बिल्कुल नही जानते है की Flipkart Supercoins क्या है और इसकी Value क्या होती है । फ्लिपकार्ट पर आप कई प्रकार की खरीदी करके या कुछ विशेष सुविधाओ का उपयोग करके Flipkart Supercoins पा सकते है । तो आइए अब फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन की वैल्यू, उपयोग आदि के बारे में विस्तार से जानते है ।
[lwptoc]
Flipkart Supercoins क्या है ?
सुपरकॉइन एक रिवार्ड प्रोग्राम है जो विशेष रूप से Flipkart के कई ग्राहकों को फायदे प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है । इस प्रोग्राम के अन्तर्गत आपको Flipkart प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए Flipkart Supercoins के रूप में Reward मिलता है । आप फ्लिपकार्ट पर अपनी पसंद के अनुसार शॉपिंग कर, फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध गेम खेलकर या कुछ आसान Task को पूरा कर Supercoins प्राप्त कर सकते है ।
Flipkart द्वारा अपने इस रिवार्ड प्रोग्राम को इस तरह बनाया गया है की आप Flipkart Supercoins को फ्लिपकार्ट के अलावा भी फ्लिपकार्ट के अन्य पार्टनर प्लेटफॉर्म पर भी उपयोग कर सकते है । इस तरह फ्लिपकार्ट सुपरकाइन की इस विशेषता के साथ आपको फ्लिपकार्ट के बाहर भी सुपरकॉइन उपयोग करने का मौका मिलता है । फ्लिपकार्ट द्वारा कई श्रेणी के पार्टनर प्लेटफार्म पर यह सुविधा दी गई है ।
Flipkart Supercoins की मदद से आपको फ्लिपकार्ट पर बचत करने का मौका मिलता है । आप कई अलग अलग तरीकों से फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन का उपयोग कर बचत कर सकते है । फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन का पहला और सबसे बड़ा फायदा यह है की आप इसके जरिए Flipkart पर Shopping करने पर बचत कर सकते है । आप अपने अकाउंट में उपलब्ध सुपर कॉइन का उपयोग फ्लिपकार्ट पर कोई सामान की खरीदी करने के लिए कर सकते है ।
फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन का दूसरा फायदा है की आप इससे Exclusive Deals का फायदा उठा सकते है । आप फ्लिपकार्ट पर अपने सुपर कॉइन का उपयोग कर Exclusive Deals पा सकते है ।
इसके अलावा Flipkart Supercoins का एक और बड़ा फायदा है की आप Rewards प्राप्त करने के लिए इनका उपयोग कर सकते है । आप सुपर कॉइन से आकर्षक Rewards को Claim कर सकते है ।
Flipkart Supercoins Value
अब मैं आपको बताने जा रहा हूं की Flipkart Supercoins Value यानी फ्लिपकार्ट में मिलने वाले सुपरकॉइन की वैल्यू कितनी होती है । तो यहां आपके एक फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन की वैल्यू 1 रूपए के बराबर है ।
1 Flipkart Supercoins Value = Rs.1 |
50 Flipkart Supercoins Value = Rs. 50 |
यहां बताई गई Flipkart Supercoins Value की गणना फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग में सुपरकॉइन उपयोग करने पर मिलने वाले Discount के आधार पर की गई है । इसके अलावा आप यह देख सकते है की फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन के बदले में मिलने वाले Subscription प्लान या गिफ्ट वाउचर में भी इसी आधार पर Value तय की जाती है ।
Flipkart Supercoins कैसे Use करे ? सुपरकॉइन के उपयोग
आप Flipkart Supercoins को फ्लिपकार्ट पर खरीदी करते समय Discount पाने के लिए Use कर सकते है । फ्लिपकार्ट पर कई प्रकार के सामान खरीदने के लिए आप अपने भुगतान माध्यम के साथ कुछ सुपरकॉइन का उपयोग कर पेमेंट कर सकते है ।
इसके अलावा आप Flipkart Supercoins का उपयोग करके कुछ सामान काफी कम कीमत पर खरीद सकते है और आपको इस तरीके से 1 रूपए, 49 रूपए या 99 रूपए जितनी कम रकम में भी कुछ प्रोडक्ट मिल सकते है ।
Flipkart Supercoins के जरिए आपको फ्लिपकार्ट पर कई लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म के Subscription Plan खरीदने का विकल्प भी मिलता है । आप अपने अकाउंट में उपलब्ध सुपरकॉइन से Sony Live, Zee5, YouTube, KukuFM जैसे बहुत से प्लेटफॉर्म के Subscription प्लान खरीद सकते है ।
आप अपने मोबाइल रिचार्ज करने या बिल पेमेंट करने के लिए भी Flipkart Supercoins का उपयोग कर सकते है । आप Supercoins के जरिए Flipkart Gift Vouchers अनलॉक कर सकते है और अपने सुपरकॉइन को फ्लिपकार्ट गिफ्ट वाउचर में बदल सकते है ।
फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन कैसे कमाए?
फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन कमाना काफी आसान है और आपके लिए फ्लिपकार्ट पर कुछ सरल तरीके उपलब्ध है जिससे काफी सुपर कॉइन कमाए जा सकते है । सबसे आसान तरीका यह है की आप फ्लिपकार्ट पर अपनी जरूरत का सामान या अपनी पसंद का सामान खरीद सकते है । आप जो भी सामान खरीदेगे आपको उसपर कुछ फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन मिलेंगे ।
इस प्रक्रिया के जरिए आसानी से फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन कमाए जा सकते है ।
- सबसे पहले आपको Flipkart App खोलना होगा और इसमें सामने दिए गए Supercoins ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद Earn Coins वाले ऑप्शन पर जाना होगा
- यहां आपको अलग अलग तरीके मिलेंगे जिससे आसानी से सुपर कॉइन कमाए जा सकते है ।
- अब आप यहां किसी भी तरीके का उपयोग कर Supercoins कमा सकते है ।
आप Flipkart पर Bonus Supercoins भी कमा सकते है जिसके लिए आपको फ्लिपकार्ट द्वारा बताए गए कुछ विशेष सामान की खरीदी करना होता है और आपको यह खरीदी करने पर कुछ Extra Supercoins मिलते है । इसके अलावा कभी कभी फ्लिपकार्ट की Pay Later सुविधा Flipkart Pay Later को एक्टिवेट करने पर ऑफर के रूप में गिफ्ट वाउचर और फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन भी मिल सकते है ।
Flipkart Supercoins कमाने के लिए फ्लिपकार्ट पर Super Games में कई सारे Games उपलब्ध है । आप यह गेम खेलकर हर दिन कुछ न कुछ Supercoins जरूर कमा सकते है।
क्या हम फ्लिपकार्ट में सुपरकॉइन खरीद सकते हैं?
नही । आप फ्लिपकार्ट पर सुपरकॉइन नही खरीद सकते है, लेकिन आप फ्लिपकार्ट पर किसी भी प्रकार का सामान खरीद सकते है और आपको अपनी खरीदी के अनुसार Rewards के रूप में Flipkart Supercoins मिल सकते है ।