Slice Loan App से लोन कैसे ले यह मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहा हूं । आजकल मार्केट में काफी मात्रा में पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन यानी Loan Apps आ गई है और आपको ऐसे कई लोन ऐप मिल जाएंगे जो यह दावा करते है कि आपको घर बैठे सिर्फ आपके आधार कार्ड या पैन कार्ड पर लोन दे देंगे ।
लेकिन बहुत कम ऐसे प्लेटफॉर्म है जो आपको सच में आसान शर्तो पर लोन देते है । आजकल कई खबरे आती है जिसमे बहुत से लोग इन लोन ऐप पर धोखाधड़ी का शिकार हुए है और उनसे बहुत ज्यादा ब्याज लिया जाता है, जिसके बाद कई लोन ऐप को बैन भी किया जा चुका है ।
आज हम एक ऐसी App के बारे में बात करेंगे जो काफी लोकप्रिय हो रही है और यह आपको घर बैठे आसानी से लोन प्रदान करती है । इस एप्लीकेशन का नाम Slice Loan App है इसके अलावा हम इस एप्लीकेशन से संबंधित सवालों के जवाब भी आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे जैसे Slice Loan ऐप क्या है, Slice Loan App से लोन कैसे ले, Slice Loan app से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगता है, लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज क्या है और आपको कितनी राशि तक का लोन मिल सकता है इन्ही सब सवालों के जवाब हम इस पोस्ट में जानेगे । तो आइए स्लाइस लोन ऐप के बारे में शुरुआत से जानते है ।
[lwptoc]
Slice Loan App क्या है (Slice Loan App In Hindi)
Slice Personal Loan App एक पर्सनल लोन सुविधा देने वाला एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड पर पर्सनल लोन ले सकते है और उस पर्सनल लोन को लेकर अपने काम में उपयोग कर सकते है ।
यह एक रजिस्टर्ड एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन से आप अपने लिए slice card भी बनवा सकते है । स्लाइस कार्ड के जरिए आप लोन ले सकते है । यह एप्लीकेशन काफी लोकप्रिय हो रही है क्योंकि इसमें स्टूडेंट और नौकरी पेशा लोगो को आसानी से लोन मिल सकता है ।
यह एप्लीकेशन RBI और NBFC की guidelines का पालन करती है, जिसके चलते बहुत से लोग इस एप्लीकेशन से लोन ले रहे है । आप स्लाइस लोन की राशि को बिना किसी परेशानी के आसान किश्तों में चूका सकते है । इस एप्लीकेशन के प्लेस्टोर पर काफी अच्छे रिव्यू देखे जा सकते है जो यह दर्शाता है कि बहुत से लोगो के लिए यह एक उपयोगी एप्लीकेशन है ।
Slice Personal Loan App से लोन कैसे ले । (Slice Personal Loan App se Loan Kaise Le)
अगर आप इस ऐप का इस्तमाल करके अपने लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हो तब मैंने वह सभी प्रोसेस को नीचे काफी आसान शब्दों में लिखा है आप इन स्टेप्स को पढ़कर सिख सकते हो कि इस एप्लीकेशन से लोन कैसे ले ।
Step 1 : सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर पर जाकर slice app को इनस्टॉल करके डाउनलोड कर लेना है और इसके बाद आपको ऐप को ओपन कर लेना है ।
Step 2 : इसके बाद आपको इसमें sign up करना है जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आपको यह डाल देना है जिसके बाद आप इस app में लॉगिन हो जाओगे ।
Step 3 : उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन में अपनी बेसिक जानकारी भरनी है जैसे कि आपका नाम आपकी DOB और आप self-employed है या नहीं ।
Step 4 : इसके बाद आपको इसमें अपना पैन कार्ड डालना होगा और उसके बाद आपकी प्रोफाइल को इसमें स्कैन किया जायेगा ।
Step 5 : इसके बाद आपको बताया जायेगा कि आप कितनी अमाउंट तक का लोन ले सकते है फिर उसके बाद आपको इसमें अपने document को verify करवाना होगा ।
Step 6 : ये सब हो जाने के बाद आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा और फिर आपके खाते में कुछ ही समय में पैसे आ जायेंगे ।
स्लाइस कार्ड कैसे बनता है?
अगर आप slice app के जरिए अपने लिए एक कार्ड मंगवाना चाहते हो तब आप वह बहुत आसानी से कर सकते हो बस आपको नीचे लिखे हुए स्टेप्स को फॉलो करना है
Step 1 : सबसे पहले आपको slice app में लॉगिन करना होगा
Step 2 :उसके बाद आपको आपके सिबिल स्कोर के आधार पर आपको क्रेडिट लिमिट दी जाएगी
Step 3 : उसके बाद आपको इसमें अपनी बेसिक डिटेल भरनी है और आपको अपना shipping address भरना है और उसके बाद आपको अपनी सेल्फी क्लिक करनी हैं
Step 4 : उसके बाद आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद कार्ड आपके एड्रेस पर आ जायेगा ।
स्लाइस कार्ड के क्या फायदे है ?
अगर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने लिए स्लाइस कार्ड लेते है तब आप एक नहीं बल्कि बहुत सारे फायदे ले सकते है उनमे से कुछ फायदों के बारे में मैंने यहाँ बताया है ।
- इसमें आप आसानी से EMI से लोन repayment कर सकते हो
- आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है ।
- आसानी से इंडिया में कही भी उपयोग कर सकते है ।
- इसमें आपको NO Cost EMI का ऑप्शन मिलता है
- इस कार्ड को उपयोग करना बहुत ही आसान है ।
ये कुछ फायदे है जो आपको इस कार्ड से मिलते है
Slice Personal लोन ऐप से लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज (Important Document)
अगर आप slice के इस loan app के माध्यम से लोन लेना चाहते है तब आपको कुछ दस्तावेजों की ज़रूरत होगी अगर आपके पास यह दस्तावेज नहीं है तब आप इस ऐप से लोन नहीं ले सकते है , यह दस्तावेज कुछ इस प्रकार है
- आपके पास पैन कार्ड होना ज़रूरी है
- आपके पास आधार कार्ड होना ज़रूरी है
- आपके पास आपकी सेल्फी होना ज़रूरी है
- आपके पास आपकी बैंक स्टेटमेंट होना ज़रूरी है
Slice Personal लोन ऐप से लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)
अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हो तब आपको सबसे पहले कुछ पात्रता को पूरा करना पड़ेगा अगर आप इन पात्रता या योग्यता को पूरा नहीं करोगे तब आपको इसमें लोन मिलने में परेशानी होगी यह सभी पात्रता कुछ इस प्रकार है
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए ।
- आपकी आयु 21 वर्षो से ज्यादा होनी चाहिए
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए
- आपका केडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
- आपके पास आधार कार्ड से registered नंबर होना चाहिए
अगर आप इन सभी पात्रता को पूरा करते है, तो आप भी इस एप्लीकेशन से लोन ले सकते है ।
Slice Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा (Interest Rate)
अगर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन लेते हो तब आपको इसमें पहले महीने में 0% ब्याज लगता है पर उसके बाद आपको इसपर ब्याज लगता है आप पर जो ब्याज लगता है वह बहुत से कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि आप कितने समय के लिए लोन ले रहे हो आप कितनी राशि का लोन ले रहे हो, इसलिए सटीकता से यह बता पाना काफी मुश्किल है कि आप पर कितना ब्याज लगेगा ।
Slice Personal Loan App से आप कितनी राशि तक का लोन ले सकते है ? (Loan Amount)
दोस्तों अगर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन लेना चाहते हो और आप यह सोच रहे हो कि आप पहली बार में ही काफी बड़ा लोन अमाउंट ले लोगे, तब आप यह गलत सोच रहे हो क्योंकि आपको शुरू में इससे लगभग ही लोन मिलेगा पर जैसे-जैसे आप अपना लोन चुकाते रहोगे तब आपको इसपर और अधिक लोन अमाउंट मिलना शुरू हो जायेगा। इसलिए आपको कितना लोन अमाउंट मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप पहली बार लोन ले रहे हो या नहीं या अपने पहले कितने लोन इस ऐप पर चुकाए है ।