ट्रेंडिंग का मतलब क्या होता है ? – Trending Meaning in Hindi
Trending का मतलब क्या होता है, यह आपने भी सोचा ही होगा । इंटरनेट पर ट्रेंडिंग या Trends शब्द काफी सुनने को मिलता है और खासतौर पर सोशल मीडिया में ट्रेन्डिंग टॉपिक को लेकर चर्चा होती रहती है । अगर आपको नही पता की ट्रेन्डिंग का अर्थ या हिन्दी Meaning क्या होता है तो आइए इसके बारे में जानते है ।
ट्रेंडिंग का अर्थ क्या है ? Trending Meaning in Hindi
इंटरनेट की भाषा मे Trends या Trending का मतलब ऐसे विषय होते है जो एक कम समय के अंदर एक से ज्यादा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा लोकप्रिय हो जाते है ।
ट्रेन्डिंग विषय को लोगों द्वारा इंटरनेट पर और अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में शामिल किया जाता है । ऐसे विषय पर सोशल मीडिया में काफी ज्यादा चर्चा होती रहती है ।
इसके अलावा ट्रेंड शब्द का उपयोग अलग अलग क्षेत्र में एक समय मे लोकप्रिय होने वाली चीजों के लिए भी किया जाता है ।
कोई भी ट्रेन्डिंग टॉपिक कब तक लोकप्रिय रहेगा इसकी कोई समय सीमा नही होती है । हालाँकि आजकल कोई ट्रेन्डिंग में आने वाली चीज कुछ दिन से हफ़्तों तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है ।
Trending Now का क्या मतलब होता है ? Trending Now Meaning in Hindi
ऐसी चीजें जो इस समय में लोकप्रिय होती जा रही है, उन्हें Trending Now से दर्शाया जाता है । कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Trending Now पेज दिया जाता है जिससे पता चलता है की इस समय क्या सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है ।
बहुत से लोग अपने कंटेंट या प्रोडक्ट के लिए भी Trends को देखते है । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग चीजे हैशटैग, शब्दों, फोटो, वीडियो के रूप में होती है ।
ट्रेंडिंग वीडियो का मतलब क्या होता है?
आमतौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और लोकप्रिय वीडियो प्लेटफॉर्म जैसे youtube पर जब कोई वीडियो बहुत से लोगो द्वारा देखा जाता है, पसंद किया जाता है और उस वीडियो पर बहुत से views आ जाते है तो ऐसे वीडियो को trending video भी कहा जाता है । ट्रेडिंग वीडियो अक्सर ऑनलाइन सुर्खियों में रहता है और इंटरनेट पर लोग इसके बारे में चर्चा करते रहते है जिसके चलते वह वीडियो ट्रेंडिंग बना रहता है ।
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर Trending ऑप्शन होता है जिसमे यूजर की लोकेशन के अनुसार Trends दिखाए जाते है । इसके अलावा अन्य प्लेटफॉर्म पर भी ट्रेंडिंग ऑप्शन में उस समय चल रहे Trends के आधार पर कंटेंट दिखाए जाते है । उम्मीद है की इस जानकारी से आप Trends या Trending का मतलब अच्छी तरह समझ गए होंगे ।