MIUI का नाम आपने पहले भी सुना होगा । यह MIUI क्या है, इसके Full Form और Hindi Meaning के बारे में यहाँ बताया गया है ।
अगर आप Xiaomi, MI या Redmi ब्रांड के स्मार्टफोन का उपयोग करते है तो आपने फोन में MIUI के अपडेट वाले नोटिफिकेशन देखे होंगे। बहुत से यूजर अपने फोन में मौजूद MIUI का मतलब नही जानते है । तो आइए जानते है की MIUI का मतलब क्या होता है ।
MIUI का मतलब क्या है ? MIUI Meaning in Hindi
MIUI शाओमी का अपना यूजर इंटरफेस सॉफ्टवेयर है, जो खासतौर पर स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है । यह Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होता है और शाओमी के ज्यादातर स्मार्टफोन में यह इंटरफेस पहले से ही दिया जाता है । MIUI के साथ शाओमी के स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स मिलते है, जो यूजर के अनुभव को और ज्यादा बेहतर बनाते है ।
आजकल बहुत से मोबाइल ब्रांड अपने फोन में Stock UI की जगह अपना Custom User Interface देते है । इसी तरह शाओमी की ओर से आने वाला यह MIUI यूजर इंटरफेस दुनियाभर में काफी ज्यादा लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है और यह काफी लोकप्रिय भी है । इसमें Themes, Battery Saver, Dual Apps जैसे बहुत से फीचर्स मिलते है ।
MIUI का सबसे नया वर्जन MIUI 12 है, जो जल्द ही बहुत से शाओमी, MI और Redmi स्मार्टफोन में आने वाला है ।
MIUI का फुल फॉर्म क्या है ? MIUI Full Form in Hindi
शाओमी के MIUI का फुल फॉर्म MI User Interface होता है । इसे शाओमी की Android Skin या एंड्राइड पर लगाई गई Theme भी कहा जा सकता है ।
MIUI – MI User Interface
शाओमी के स्मार्टफोन में समय समय पर MIUI के अपडेट आते रहते है, जिसके साथ नए फीचर्स, ऑप्शन, डिजाइन और सिक्युरिटी अपडेट मिलते है ।
यह भी जानिए –
» MI का फुल फॉर्म क्या होता है ?
- UPI Now Pay Later क्या है ? बिना बैंक बैलेंस के पेमेंट कैसे करे ? - September 15, 2023
- Zerodha में IPO कैसे खरीदे ? पूरी प्रक्रिया - September 14, 2023
- WhatsApp Channel कैसे बनाए ? (नया अपडेट – Create Channel) पूरी स्टेप - September 14, 2023