सब्सक्रिप्शन क्या होता है ? – Subscription Meaning in Hindi

आपने देखा होगा आजकल बहुत सी इंटरनेट और मीडिया स्ट्रीमिंग कंपनियां अपना सब्सक्रिप्शन लेने को कहती है, जिसमें से कुछ कंपनियां Free Subscription प्रदान करती है और कुछ Paid Subscription लेने के लिए कहती हैं ।

कई ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar आदि  अपने यूजर या ग्राहकों को एक प्रकार का Paid Subscription लेने को कहते हैं। हालांकि किसी भी यूट्यूब चैनल का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कोई भी पैसे नहीं देने पड़ते है, लेकिन नेटफ्लिक्स जैसे OTT Platform सब्सक्रिप्शन के बगैर नहीं चल पाता हैं।

आखिर यह सब्सक्रिप्शन लेने से क्या होता है, कैसे लिया जाता है और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है , यह सब बातें आज हम यहाँ जानेंगे ।

तो चलिए शुरुआत से जानते है कि सब्सक्रिप्शन का अर्थ क्या होता है और इसे लेने से क्या होता हैं ।

Subscription ka matlab

सब्सक्रिप्शन का मतलब क्या होता है ? | Subscription Meaning in Hindi

Subscription का हिंदी में अर्थ ‘सदस्यता’ या ‘सदस्यता शुल्क’ होता हैं । आजकल हर जगह सब्सक्रिप्शन की बात होने लगी है, फिर चाहें वह विशेष TV चैनल हो, OTT Platform हो, गेमिंग या लाइव स्ट्रीमिंग हो ।

सोशल मीडिया, TV चैनल, OTT प्लेटफॉर्म, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, लाइव वीडियो प्लेटफॉर्म, ई-शॉपिंग, ऑनलाइन न्यूज़पेपर या वेबसाइट आदि की सेवाएं प्राप्त करने के लिए सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों द्वारा पैसों की मांग की जाती है, जिसे सब्सक्रिप्शन कहते हैं।

यूजर या उपयोगकर्ता द्वारा सेवाओं का लाभ लेने के लिए सदस्यता शुल्क दिया जाता है, जिसके बाद उन्हें एक तय समयावधि तक के लिए कंपनी द्वारा सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अनुमति दी जाती हैं ।

Subscription एक सदस्यता राशि है, जो आप नियमित रूप से भुगतान करते है या कई प्लेटफॉर्म पर केवल एक बार भुगतान करते है, जिससे आप किसी कंपनी या प्लेटफॉर्म की सर्विस ले सकते है ।

यह मेम्बरशिप मॉडल की तरह ही काम करता है, किन्तु थोड़ा अलग होता हैं। सब्सक्रिप्शन मॉडल के लिए लोगों को सेवा या उत्पाद के लिए भुगतान करना पड़ता हैं।

उदाहरण के लिए Disney+ Hotstar जो एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिस पर IPL या अन्य किसी भी प्रकार के Live Streaming देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता हैं। इसके अलावा वेब सीरीज या मूवीज देखने के लिए भी सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ती हैं।

हालांकि, इन सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए सर्विस प्रोवाइडर या किसी भी कंपनी के सब्सक्रिप्शन मॉडल को सब्सक्राइब भी करना पड़ता हैं।

सब्सक्राइब का मतलब क्या होता है ? | Subscribe Meaning in Hindi

Subscribe, यह प्रॉडक्ट विक्रेताओं या सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दिया गया एक ऑप्शन होता है, जो ग्राहकों को उत्पादों या सेवाओं तक पहुंचने या उन्हें प्राप्त करने की अनुमति देता हैं।

अधिकांश सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल भुगतान की जाने वाली सेवाएं होती है, जिसके लिए ग्राहक या यूजर को किसी विशेष उत्पाद या सेवा तक पहुंचने और उपयोग करने के लिए सदस्यता शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।

यदि आप किसी सर्विस को Subscribe करते है, विशेष रूप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर, तो आप नियमित रूप से उनकी सेवाएं प्राप्त करने या कोई विशेष कंटेंट प्राप्त करने के लिए योग्य हो जाते हैं।

सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप उस प्लेटफॉर्म या सर्विस प्रोवाइडर के Subscriber बन जाते हैं।

सब्सक्राइबर क्या होता है ? | Subscriber Meaning in Hindi

Subscriber वह व्यक्ति/यूजर होता है, जो किसी उत्पाद या सेवा को प्राप्त करने के लिए भुगतान करता  हैं।

दूसरी भाषा में एक व्यक्ति/यूजर जो नियमित रूप से किसी प्लेटफार्म की सर्विस के लिए पैसे देता है, वह सब्सक्राइबर कहलाता हैं।

उदाहरण के लिए Netflix द्वारा प्रदान की गई सेवाओं का लाभ लेना वाला यूजर, नेटफ्लिक्स का सब्सक्राइबर कहलाता हैं।

हालांकि YouTube चैनल पर भी सब्सक्राइब का ऑप्शन होता है, लेकिन यह बिल्कुल Free होता हैं। वही यूट्यूब चैनल का Paid Subscription भी लिया का सकता है । ।

सब्सक्रिप्शन लेने से क्या मिलता है ?

किसी भी सर्विस प्रोवाइडर या प्रॉडक्ट विक्रेता का सब्सक्रिप्शन लेने से आपको उनकी विशेष Service का लाभ मिलता हैं।

उदाहरण के लिए एक बार जब आप किसी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लेते है, तो चैनल द्वारा प्रकाशित कोई भी नया वीडियो आपके सदस्यता फ़ीड (Subscription Feed) में दिखाई देने लगता हैं।

इसके साथ ही जब उस चैनल पर नई सामग्री (वीडियो) प्रकाशित होती है, तो आपको सूचनाएं/नोटिफिकेशन भी मिलनी शुरू हो जाती हैं।

एक उदाहरण लेते है Netflix का, जिसका Paid Subscription लिया जाता हैं। जैसे ही आप इसका सब्सक्रिप्शन लेते है, आपको बहुत से वीडियोज, वेब सीरीज और मूवीज को देखने की सुविधा मिल जाती हैं। जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन में देख सकते है और मनोरंजन कर सकते हैं।

सालाना सब्सक्रिप्शन क्या होता है ? | Annual Subscription Meaning in Hindi

जब कोई यूजर या ग्राहक किसी सर्विस प्रोवाइडर या प्रॉडक्ट विक्रेता की एक वर्ष के लिए सदस्यता लेता है, उसे Annual Subscription कहते हैं।

इसमें यूजर को 12 महीनों में सिर्फ एक बार शुल्क देना होता है और बदले में उसे सर्विस प्रोवाइडर द्वारा वर्ष भर सेवाओं का लाभ दिया जाता हैं ।

उदाहरण के लिए यदि आप Disney+ Hotstar का पूरे साल भर वाला Subscription Plan लेते है, तो आप साल भर इसकी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।

सब्सक्रिप्शन लेने के फायदे क्या है ? | Subscription Benefits in Hindi

कई प्रकार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या OTT Platform का सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको बहुत से लाभ मिल सकते हैं, जैसे –

  • अनलिमिटेड वीडियो स्ट्रीमिंग
  • Ad-Free Playlist एक्सेस
  • All Over World टीवी शो
  • लाखों वीडियो & सॉन्ग्स
  • क्रिकेट मैच/ स्पोर्ट्स लाइव स्ट्रीमिंग
  • अनलिमिटेड वेब सीरीज & मूवीज
  • ऑडियो & वीडियो डाऊनलोड एक्सेस
  • पसंदीदा कंटेंट सीधे स्मार्टफोन पर
  • हर समय नोटिफिकेशन्स
  • हर पल की नई-नई जानकारी
  • प्रीमियम कंटेंट सीधे फोन पर

सब्सक्रिप्शन आधरित कुछ सर्विस प्रोवाइडर | Subscription Based OTT Service Provider or Apps

  • Disney+ Hotstar
  • Netflix
  • Amazon Prime Video
  • Voot
  • ALTBalji
  • SonyLiv
  • Zee5

उम्मीद है, आपको Subscription का मतलब या Meaning क्या होता है इस विषय पर पूरी जानकारी अच्छी तरह मिल गयी होगी। यदि जानकारी पसन्द आयी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

WebKhoj is team of a prolific blog writer who has a keen interest in keeping up with the latest updates across a range of topics. With a passion for staying on top of current trends and news, Webkhoj is constantly on the lookout for breaking stories and insights that can share with readers. Whether it's the latest developments in technology, politics, finance, or entertainment, Webkhoj brings a sharp eye and fresh perspective to every piece of article. With a commitment to providing informative, engaging, and timely content, WebKhoj has become a trusted voice in the digital world, and a go-to source for those looking to stay informed and up-to-date.
WebKhoj